Jul 6, 2024

क्या है मोबाइल चलाने का सही तरीका?

Vishal Mathel

आज के समय में लगभग हर किसी के पास मोबाइल या स्मार्टफोन है।

Credit: istock

लेकिन क्या आपको पता है कि फोन चलाने का सही तरीका क्या है?

Credit: istock

एक दिन में एक से दो घंटे से ज्यादा मोबाइल चलाने से आंखों और दिमाग पर ज्यादा तनाव पड़ता है।

Credit: istock

वहीं मोबाइल को हर 20 मिनट में 20 सेकंड के लिए बंद करके देखना चाहिए।

Credit: istock

ज्यादा इस्तेमाल के दौरान मोबाइल की स्क्रीन की ब्राइटनेस कर रखना चाहिए।

Credit: istock

रेडिएशन का खतरा कम करने के लिए मोबाइल को अपने शरीर से कम से कम 15 इंच की दूरी पर रखें।

Credit: istock

फोन पर ज्यादा बात करते समय आपको हेडफोन या स्पीकर मोड का इस्तेमाल करना चाहिए।

Credit: istock

रात में सोने से एक घंटे पहले मोबाइल दूर रख दें। वहीं फोन को 3 फीट दूर रखकर सोना चाहिए।

Credit: istock

फोन को चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल न करें, वहीं इसे रातभर चार्जिंग पर न लगाएं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान के 10 सबसे बड़े Youtubers, जानें कौन टॉप पर