Apr 15, 2024

WhatsApp-Instagram में ऐसे करें AI का इस्तेमाल, मिलेगा ChatGPT जैसा मजा

Vishal Mathel

मेटा ने अपने AI चैटबॉट Meta AI की भारत में टेस्टिंग शुरू कर दी है।

Credit: Canva

मेटा भारत में इंस्टाग्राम, और व्हाट्सएप पर Meta AI की टेस्टिंग कर रहा है।

Credit: Canva

यानी आपको WhatsApp-Instagram पर ChatGPT जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा।

Credit: Canva

आपको भी Meta AI का आइकन दिखाई दे रहा है तो आप इन स्टेप से इसका फायदा ले सकते हैं।

Credit: Canva

अपने व्हाट्सएप पर मुख्य चैट लिस्ट के ऊपर दाईं ओर गोलाकार आइकन पर टैप करें।

Credit: Canva

यहां आपको DM जैसे इंटरफेस दिखाई देगा साथ ही आपको 'Ask Meta AI anything' लिखा दिखेगा।

Credit: Canva

स्क्रीन से सुझाए गए प्रॉम्प्ट (Prompt) का चयन करें या अपना खुद का सवाल टाइप करें।

Credit: Canva

अब सेंड बटन पर टैप करें और बातचीत शुरू करें। Meta AI से आप कोई भी सवाल कर सकते हैं।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: कितने साल चलता है iPhone, जानें इसकी Expiry Date