Sep 9, 2024
Credit: Canva/Play-Store
Credit: Canva/Play-Store
इस फीचर को ऑन करने के बाद आप अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। लेकिन आप Airplane mode में भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: Canva/Play-Store
इसके लिए आपको स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पर Force LTE Only (4G/5G) टाइप करना है।
Credit: Canva/Play-Store
इसके बाद आपको यहां एक Force LTE Only (4G/5G) का ऐप दिखाई देगा। इस ऐप को आपको फोन में इंस्टॉल कर लेना है।
Credit: Canva/Play-Store
अब आपको 4 ऑप्शन शो होंगे, इसमें से आपको दूसरे ऑप्शन- METHOD2:(ANDROID 11+) पर टैप करना है।
Credit: Canva/Play-Store
अब फोन इन्फॉर्मेशन में जाना है। यहां आपको मोबाइल रेडियो पावर का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन को इनेबल करें और फोन का Airplane mode ऑन कर दें।
Credit: Canva/Play-Store
इसके बाद आप अपने फोन में Airplane mode पर भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, यह ऐप सभी स्मार्टफोन को सपोर्ट नहीं करता है।
Credit: Canva/Play-Store
Thanks For Reading!
Find out More