Nov 17, 2023

अब मोबाइल से ट्रांसलेट कर लेंगे फोटो पर लिखे शब्द, साइन बोर्ड से लेकर हर जगह फायदा

Vishal Mathel

गूगल ट्रांसलेट​

​इस साल गूगल ने कई सारे फीचर्स को पेश किया है, जिसमें गूगल ट्रांसलेट के लिए भी नए अपडेट शामिल हैं।​

Credit: TNN

अपनी भाषा में कर सकेंगे अनुवाद

गूगल अब फोटो के शब्दों को भी अपनी लोकल भाषा में अनुवाद करने की सुविधा देता है। यह सुविधा आईओएस, एंड्रॉयड और वेब प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और इसका उपयोग करना बेहद आसान है।

Credit: TNN

Chhath Puja Wishes

पढ़ सकेंगे साइन बोर्ड​

इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसकी मदद से आप साइन बोर्ड से लेकर नोटिस बोर्ड तक को पढ़ सकते हैं। देश के कई राज्यों और विदेशों में यात्रा करने वाले यूजर्स के लिए यह फीचर्स बड़े काम का है।

Credit: TNN

गूगल ट्रांसलेट एप​

यदि आप स्मार्टफोन में गूगल ट्रांसलेट करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करें।

Credit: TNN

ऐसे करें यूज

अब गूगल ट्रांसलेट एप को ओपन करें और एप को कैमरा एक्सेस करने की अनुमति दें।

Credit: TNN

भाषा सिलेक्ट करें

आपको यहां दो भाषा को सिलेक्ट करना है। पहली-जिस भाषा से आप अनुवाद करना चाहते हैं और दूसरी- जिस भाषा में आप अनुवाद करना चाहते हैं।

Credit: TNN

कैमरा की मदद से फोटो लें

अब राइट साइड कॉर्नर से कैमरा वाले आइकन पर टैप करें और जिस फोटो को आप अनुवाद करना चाहते हैं उसकी फोटो क्लिक करें।

Credit: TNN

​अपनी भाषा में हो जाएगा ट्रांसलेट

अब आप जिस भी शब्द पर टैप करेंगे उसका अनुवाद हो जाएगा। आप एक बाद में पूरी फोटो भी अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं।

Credit: TNN

Thanks For Reading!

Next: सस्ती फ्लाइट टिकट वाले 7 सबसे बेस्ट ऐप्स, बच जाएंगे हजारों रुपये