Aug 4, 2024

पुराने फोन से नए फोन में डाटा करना है ट्रांसफर, एक क्लिक में हो जाएगा काम

Vishal Mathel

नया फोन खरीदते ही हमें पुराने फोन के डेटा को लेकर चिंता होने लगती है।

Credit: Canva

एक क्लिक में होगा डेटा ट्रांसफर

​लेकिन यदि आप पुराने फोन से नए फोन में डेटा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो यह काम आप एक क्लिक में कर सकते हैं।​

Credit: Canva

16 लाख गुना फास्ट इंटरनेट

जी हां। आपका एक-एक मैसेज कॉल लॉग और यहां तक की मोबाइल Apps तक नए फोन में आ जाएंगे।

Credit: Canva

कैसे होगा ट्रांसफर​

​आप जैसे ही नया फोन ओपन करते हैं आपसे गूगल अकाउंट मांगा जाता है। आपको उसी गूगल अकाउंट से लॉगिन करना है जिसे आप पुराने फोन में इस्तेमाल कर रहे हैं।​

Credit: Canva

ये है प्रोसेस

अब आपको सेटअप स्टार्ट करना है। जब आपसे बैकअप के लिए बोला जाएगा तो आपको इसे ऑन कर देना है। यानी पुराने डिवाइस से नए में डेटा ट्रांसफर होने लगेगा।

Credit: Canva

​30 से 60 मिनट में हो जाएगा ट्रांसफर​

इस प्रोसेस में 30 से 60 मिनट का समय लग सकता है लेकिन आपका पूरा डेटा नए फोन में आ जाएगा। याद रखें कि आपका फोन इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए।

Credit: Canva

iCloud Backup

यदि आप पुराने iPhone से नए आईफोन में डेटा ट्रांसफर कर रहे हैं तो आपको iCloud Backup की मदद लेनी होगी।

Credit: Canva

बहुत आसान है तरीका

इसके लिए नए फोन में iCloud लॉगिन करें और आप (Restore from iCloud Backup) से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: मोबाइल को क्यों कहा जाता है "सेल फोन" पीछे छुपा है बड़ा कारण