Aug 4, 2024
Credit: Canva
लेकिन यदि आप पुराने फोन से नए फोन में डेटा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो यह काम आप एक क्लिक में कर सकते हैं।
Credit: Canva
Credit: Canva
आप जैसे ही नया फोन ओपन करते हैं आपसे गूगल अकाउंट मांगा जाता है। आपको उसी गूगल अकाउंट से लॉगिन करना है जिसे आप पुराने फोन में इस्तेमाल कर रहे हैं।
Credit: Canva
अब आपको सेटअप स्टार्ट करना है। जब आपसे बैकअप के लिए बोला जाएगा तो आपको इसे ऑन कर देना है। यानी पुराने डिवाइस से नए में डेटा ट्रांसफर होने लगेगा।
Credit: Canva
इस प्रोसेस में 30 से 60 मिनट का समय लग सकता है लेकिन आपका पूरा डेटा नए फोन में आ जाएगा। याद रखें कि आपका फोन इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए।
Credit: Canva
यदि आप पुराने iPhone से नए आईफोन में डेटा ट्रांसफर कर रहे हैं तो आपको iCloud Backup की मदद लेनी होगी।
Credit: Canva
इसके लिए नए फोन में iCloud लॉगिन करें और आप (Restore from iCloud Backup) से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More