Dec 24, 2024

बिना पावर बटन कैसे स्विच ऑफ करें स्मार्टफोन, जानें कमाल की ट्रिक

Vishal Mathel

स्मार्टफोन को बंद करने के लिए हम अक्सर पावर बटन का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: istock

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन को बिना पावर बटन के भी स्विच ऑफ किया जा सकता है।

Credit: istock

स्मार्टफोन को बिना पावर बटन के स्विच ऑफ करने के लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं।

Credit: istock

स्क्रीन पर पावर मेनू का उपयोग

कुछ स्मार्टफोन में सेटिंग्स में "पावर मेनू" को इनेबल करने का ऑप्शन होता है।

Credit: istock

ये स्टेप करें फॉलो

इसके लिए आपको सेटिंग्स > एक्सेसिबिलिटी > पावर मेनू पर जाना है और इसे चालू करना है। इसके बाद आप स्क्रीन पर पावर मेनू से फोन को बंद कर सकते हैं।

Credit: istock

स्मार्ट असिस्टेंट का उपयोग

यदि आपके फोन में Google Assistant या Siri है, तो उसे एक्टिव करें और कहें, “Turn off the phone”।

Credit: istock

सॉफ्टवेयर ऑप्शन (सेटिंग्स से बंद करें)

सेटिंग्स > सिस्टम > पावर ऑफ पर जाएं। यहां से डिवाइस को स्विच ऑफ करें।

Credit: istock

एक्सेसिबिलिटी फीचर्स का इस्तेमाल

एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स में "Assistive Touch" (iPhone) या "Accessibility Menu" (Android) को एक्टिवेट करें। इससे स्क्रीन पर पावर बटन का ऑप्शन मिलेगा।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: भारत में कब लॉन्च होगा 6G इंटरनेट, स्पीड जान भूल जाएंगे 5G