Jun 22, 2024

​कोई App फर्जी है या नहीं, एक मिनट में चलेगा पता

Vishal Mathel

आजकल फेक ऐप और उन ऐप की मदद से स्कैम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

Credit: iStock

लेकिन कुछ तरीके हैं जिनकी मदद से आप इन ऐप को पहचान सकते हैं और स्कैम से दूर रह सकते हैं।

Credit: iStock

​लोगो और आइकन चेक करें​

ऐप के लोगो और आइकन को गौर से देखें। यदि आपको लगता है कि लोगो जल्दबाजी में बनाया गया है तो ऐप फेक हो सकता है।

Credit: iStock

डेवलपर की जानकारी चेक करें​

​ऐप के डेवलपर का नाम और जानकारी प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर देख सकते हैं। अगर डेवलपर का नाम अजीब या संदिग्ध लगता है, तो वह ऐप फर्जी हो सकता है।​

Credit: iStock

रिव्यू और रेटिंग देखें​

​ऐप के यूजर रिव्यू और रेटिंग को ध्यान से पढ़ें। यदि बहुत से लोग ऐप को फर्जी बता रहे हैं या उसकी खराब रेटिंग है, तो वह ऐप फर्जी हो सकता है।​

Credit: iStock

डाउनलोड संख्या​

​ज्यादा संख्या में डाउनलोड और अच्छे रिव्यू वाले ऐप्स आमतौर पर असली होते हैं। नए और बहुत कम डाउनलोड्स वाले ऐप्स से सावधान रहें।​

Credit: iStock

परमिशन की जांच करें​

​ऐप डाउनलोड करने के बाद कौन-सी कौन-सी परमिशन मांग रहा है ये भी बहुत ध्यान से देखें। यदि ऐप अनावश्यक परमिशन मांग रहा है, जैसे कि कैलकुलेटर ऐप को आपके कॉन्टैक्ट्स, गैलरी या लोकेशन की परमिशन चाहिए, तो वह संदिग्ध हो सकता है।​

Credit: iStock

एप्लिकेशन का ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें​

​ऐप के डेवलपर की ऑफिशियल वेबसाइट को देखें। असली ऐप्स की अपनी वेबसाइट होती है, जहां से ऐप के बारे में जानकारी मिलती है।​

Credit: iStock

Google या अन्य सर्च इंजन पर सर्च करें​

​ऐप का नाम और डेवलपर का नाम सर्च इंजन पर सर्च करें। इससे आपको ऐप के बारे में अन्य यूजर्स के अनुभव और फीडबैक मिल सकते हैं।​

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: टॉप-5 Inverter AC, कम बिजली में भी घर 24 घंटे रहेगा कूल