Nov 16, 2023
WhatsApp पर मैसेज भेजने के लिए नंबर सेव करके परेशान हो गए हैं तो यह खबर आपके लिए है।
Credit: iStock
कई बार हमें किसी को अचानक से WhatsApp पर मैसेज भेजना होता है और हम उस नंबर को सेव नहीं करना चाहते हैं। ऐसे मामले में यह तरीका आपके काम आने वाला है।
Credit: iStock
आपको अपना व्हाट्सएप ओपन करना है फिर Message to yourself में से You पर जाना है।
Credit: iStock
अब चैट बॉक्स में नंबर टाइप करें और सेंड कर दें। इसके बाद आपको उस नंबर पर टैप करना है। यहां आपको Chat With का ऑप्शन दिखाई देगा।
Credit: iStock
Chat With पर टैप करते ही उस नंबर की चैट विंडो ओपन हो जाएगी और आप सीधे मैसेज भेज सकेंगे।
Credit: iStock
इसके लिए आपको चैट टैब में से नीचे राइट साइड वाले मैसेज के आईकन पर जाना है।
Credit: iStock
सबसे ऊपर आपको सर्च बॉक्स दिखाई देगा। यहां आपको नंबर टाइप करना है जिसे आप व्हाट्सएप मैसेज करना चाहते हैं।
Credit: iStock
नंबर टाइप करने ही उस नंबर के संबंधित व्हाट्सएप नाम आपको दिखाई देगा। टैप करने के बाद आप मैसेज कर सकेंगे।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More