Mar 16, 2024
3G, 4G के बाद अब 5G का जमाना आ गया है। लेकिन फोन से नेटवर्क जाने की समस्या अब तक खत्म नहीं हुई है।
Credit: Canva
Credit: Canva
कई बार आस पास नेटवर्क कवरेज न होने से भी फोन में नेटवर्क नहीं आता है। ऐसे में फोन के सिग्नल स्ट्रेंथ को चेक करें। इसके लिए आप नेटवर्क बूस्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: Canva
नेटवर्क में समस्या होने पर फोन को फ्लाइट मोड में लगाएं और फिर नॉर्मल मोड में कर दें। इससे फोन का नेटवर्क रिफ्रेश हो जाता है।
Credit: Canva
यदि फ्लाइट मोड से काम नहीं बनता है तो फोन को रीस्टार्ट करें। इससे भी फोन बेस्ट नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है।
Credit: Canva
फोन में अच्छी कनेक्टिविटी के लिए फोन के सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट करके रखें। अगर आपने अपने फोन को अपडेट नहीं किया है तो सबसे पहले फोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर से अपडेट करें।
Credit: Canva
नेटवर्क भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में सबसे ज्यादा खराब होता है। ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आपके फोन में ठीक नेटवर्क रहें तो आपको भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से बाहर जाना चाहिए।
Credit: Canva
यदि आपके यहां 5G की कवरेज ठीक से नहीं है तो नेटवर्क बार-बार 4G से 5G पर स्विच करता है तो इसकी कवरेज को खराब करता है। ऐसे में बेहतर है कि फोन के नेटवर्क को मैनुअली 4G पर सेट कर दें।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More