Aug 28, 2023
यदि आपके मोबाइल फोन का जैक बार बार खराब हो रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
Credit: istock
यहां हम आपको मोबाइल का जैक और हेडफोन साफ करने का आसान तरीका बताएंगे।
Credit: istock
इस तरह आप बिना दुकान और सर्विस सेंटर गए घर बैठे मुफ्त में ठीक कर सकते हैं।
Credit: istock
यहां हम आपको मोबाइल के जैक को साफ करने के आसान तरीके बताएंगे।
Credit: istock
अक्सर फोन पुराना होने के कारण जैक के अंदर धूल मिट्टी जम जाती है, जिससे फोन चार्ज करने में दिक्कत आती है।
Credit: istock
जैक साफ करने के लिए आपको एक पिन और कॉटल लें, अब आपको हल्के हांथ से जैक में जमी धूल को निकालना है।
Credit: istock
ध्यान रहे इस दौरान भूलकर भी कॉटन को गीला ना करें।
Credit: istock
वहीं ईयर बड में भी अक्सर धूल जम जाने के कारण इसमें आवाज नहीं आती है।
Credit: istock
ऐसे में हफ्ते दो हफ्ते में ईयर बड साफ करते रहें।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स