Jun 29, 2024

सिम पोर्ट करने का सबसे फास्ट तरीका, नहीं बदलना पड़ेगा नंबर

Vishal Mathel

सिम पोर्ट करने का सबसे सही और फास्ट तरीका MNP है।

Credit: istock

MNP की मदद से आप अपना नंबर बदले बिना एक ऑपरेटर से दूसरे ऑपरेटर पर जा स्विच कर सकते हैं।

Credit: istock

कैसे करें पोर्ट

​सबसे सही तरीका यह है कि आप अपने नजदीकी मोबाइल की दुकान पर संपर्क करें।​

Credit: istock

एक यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) जनरेट करें​

​जिस मोबाइल नंबर को आप पोर्ट करना चाहते हैं, उससे 1900 पर "PORT <10 अंक का मोबाइल नंबर>" लिखकर भेज दें। आपको UPC और उसकी समाप्ति तिथि वाला एक SMS प्राप्त होना चाहिए।​

Credit: istock

UPC​

​1901 नंबर से प्राप्त हुए इस मैसेज में 8 अंको का यूनिक कोड होता है। इसे यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) भी कहा जाता है।​

Credit: istock

अपने नए सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें​

​आप जिस कंपनी में आप स्विच करना चाहते हैं वहां के सर्विस प्रोवाइडर ऑफिस या स्टोर पर जा सकते हैं, या किसी अन्य तरीके से उनसे जुड़ सकते हैं।​

Credit: istock

नई सिम मिलेगी​

​आखिरी में आपको नए ऑपरेटर से एक नई सिम मिलेगी। जैसे ही आपकी पुरानी सिम बंद हो जाएगी। फोन में नई सिम लगाएं और एक्टिवेट कर लें।​

Credit: istock

हो गया काम

​अब आप नई कंपनी की सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि पोर्ट के लिए आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे किसी एक डाक्यूमेंट की जरूरत होती है।​

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: WhatsApp बनाता है कमाल की AI फोटो, क्या आपने किया इस्तेमाल