Jun 29, 2024
Credit: istock
Credit: istock
सबसे सही तरीका यह है कि आप अपने नजदीकी मोबाइल की दुकान पर संपर्क करें।
Credit: istock
जिस मोबाइल नंबर को आप पोर्ट करना चाहते हैं, उससे 1900 पर "PORT <10 अंक का मोबाइल नंबर>" लिखकर भेज दें। आपको UPC और उसकी समाप्ति तिथि वाला एक SMS प्राप्त होना चाहिए।
Credit: istock
1901 नंबर से प्राप्त हुए इस मैसेज में 8 अंको का यूनिक कोड होता है। इसे यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) भी कहा जाता है।
Credit: istock
आप जिस कंपनी में आप स्विच करना चाहते हैं वहां के सर्विस प्रोवाइडर ऑफिस या स्टोर पर जा सकते हैं, या किसी अन्य तरीके से उनसे जुड़ सकते हैं।
Credit: istock
आखिरी में आपको नए ऑपरेटर से एक नई सिम मिलेगी। जैसे ही आपकी पुरानी सिम बंद हो जाएगी। फोन में नई सिम लगाएं और एक्टिवेट कर लें।
Credit: istock
अब आप नई कंपनी की सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि पोर्ट के लिए आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे किसी एक डाक्यूमेंट की जरूरत होती है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More