Aug 5, 2024

नहीं चल रहा इंटरनेट तो कैसे करें पेमेंट, बहुत आसान है तरीका

Vishal Mathel

कई बार ऑनलाइन पेमेंट के भरोसे हम बड़ी मुसीबत में फंस जाता है।

Credit: Canva

खासतौर पर जब हमारे पास कैश नहीं हो और इंटरनेट भी काम न कर रहा हो।

Credit: Canva

लेकिन आप बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं। चलिए जानते हैं तरीका।

Credit: Canva

स्टेप-1​

​आपको अपने फोन के डायलर में *99# कोड टाइप करना है। अब पैसे भेजने के लिए 1 चुनें।​

Credit: Canva

स्टेप-2​

​अब यहां आपको जिस व्यक्ति को पैसे भेजने हैं, उसकी UPI आईडी, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर डालना है।​

Credit: Canva

स्टेप-3​

​अब जितने पैसे भेजने है वह टाइप करें और ट्रांजैक्शन को कन्फर्म करें।​

Credit: Canva

स्टेप-4​

​अब अपना UPI पिन दर्ज करें और पिन डालने के बाद पेमेंट पूरा हो जाएगा।​

Credit: Canva

फीचर फोन से भी कर सकते हैं पेमेंट​

​इस सुविधा का फायदा यह है कि आप स्मार्टफोन के अलावा फीचर फोन से भी बिना इंटरनेट UPI पेमेंट कर सकते हैं।​

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: Instagram Reels के लिए बेस्ट हैं ये 5 कैमरा फोन