Jun 29, 2024

मेटा ने WhatsApp के लिए Meta AI रोलआउट कर दिया है।

Vishal Mathel

मेटा ने WhatsApp के लिए Meta AI रोलआउट कर दिया है।

Credit: istock

यानी चैटिंग के साथ आप अब WhatsApp पर एआई टूल का भी मजा ले सकते हैं।

Credit: istock

स्टेप-1​

​सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ऐप को अपडेट करें।​

Credit: istock

स्टेप-2​

​अब WhatsApp ओपन करें और आपको राइट साइड में + साइन के ऊपर Meta AI का लोगो दिखेगा।​

Credit: istock

स्टेप-3​

​Meta AI पर टैप करें और आप मेटा से सवाल जवाब कर सकते हैं।​

Credit: istock

और हो गया​

​यह आपको विशेज लिखने, लेटर लिखने यहां तक की न्यूज से अपडेट करने में भी मदद करेगा।​

Credit: istock

ऐसे बनाएं फोटो​

​आप इस पर फोटो भी बना सकते हैं। आपको बस फोटो के बारे में लिखना है और कुछ ही सेकेंड में आपको फोटो मिल जाएगा।​

Credit: istock

AI का लोगो​

​हालांकि, Meta AI द्वारा क्रिएट की गई फोटो के साथ AI का लोगो लगा दिखेगा। ​

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: WhatsApp में ऐसे इस्तेमाल करें Meta AI, बन जाएंगे एक्सपर्ट