Jan 2, 2023

यूं बनाएंगे तगड़ा पासवर्ड तो न भेद पाएगा कोई भी हैकर!

Medha Chawla

पासवर्ड ही है हमारी वर्चुअल चाभी

डिजिटल इंडिया के दौर में हमारे स्मार्ट फोन ही एक तरह के डिजी वॉलेट है।

Credit: iStock

सेट करने से पहले थोड़ा सोचें

इन वॉलेट पर लगने वाले वर्चुअल ताले की चाभी होता है पासवर्ड, जो कि कठिन होना चाहिए।

Credit: iStock

यूनीक भी होना चाहिए पासकोड

यह न सिर्फ मजबूत होना चाहिए बल्कि थोड़ा यूनीक होने के साथ आपको याद भी रहना चाहिए।

Credit: iStock

अपना सकते हैं यह ट्रिक

अच्छा पासवर्ड बनाने के लिए आप सबसे पहले अपनी पसंद का सेटेंस या फ्रेज चुन लीजिए।

Credit: iStock

अजब-गजह होना चाहिए सीक्रेंस!

फिर उसमें बीच-बीच में कुछ अक्षर और नंबर चुन लें, जिनमें से कुछ को कैपिटल में भी रखें।

Credit: iStock

अपने लिए आसान, पर दूसरों के लिए क्रैक करना हो मुश्किल

आप मसलन IwU6Khktb को अपना पासवर्ड बना सकते हैं, जिसके दूसरों के लिए क्रैक करना मुश्किल रहेगा।

Credit: iStock

कैसे रखें याद और सुरक्षित?

यह पासवर्ड दूसरे अपने मोबाइल के नोटपैड, ई-मेल के ड्राफ्ट आदि में सेव कर के रख सकते हैं।

Credit: iStock

भूल से भी न करिएगा यह गलती

आम तौर पर लोग अपने नाम या फिर जन्मतिथि से जुड़ा पासवर्ड रख लेते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए और मजबूत पासवर्ड बनाना चाहिए।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: सलमान खान से सुंदर पिचाई तक, 40 करोड़ Twitter यूजर्स का डेटा चोरी