May 22, 2024
Credit: Canva
Credit: Canva
Credit: Canva
स्मार्टफोन को सीधी धूप में ले जाने से बचें। खासतौर पर दोपहर के समय। इससे फोन जरूरत से ज्यादा हीट हो सकता है।
Credit: Canva
इससे फोन के हार्डवेयर को आराम मिलता है और फोन जरूरत से ज्यादा हीट होने से बच जाता है।
Credit: Canva
चार्ज करते समय फोन को केस से निकालकर रखें और इसके 100% तक चार्ज करने के चक्कर में बहुत देर तक चार्जिंग पर न लगाकर रखें।
Credit: Canva
जिन ऐप्स का इस्तेमाल आप नहीं कर रहे हैं उन्हें बंद या अनइंस्टॉल कर दें। साथ ही फोन बैकग्राउंड ऐप को भी बंद करके रखें।
Credit: Canva
फोन की स्क्रीन भी इसको हीट करती है। ऐसे में फोन की स्क्रीन ब्राइटनेस को ऑटो पर सेट करें। साथ ही चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल न करें।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More