May 22, 2024

50 डिग्री में भी फोन को ठंडा रखेंगे ये तरीके, नोट कर लें

Vishal Mathel

गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। देशभर में 45 से 48 डिग्री तक तापमान जा रहा है।

Credit: Canva

ऐसे में फोन का हार्डवेयर 50 डिग्री तक के तापमान पर भी जा सकता है।

Credit: Canva

ट्विटर क्यों नही चलाते धोनी

गर्मियों में फोन को ठंडा रखने के लिए आप यह पांच तरीके अपना सकते हैं।

Credit: Canva

फोन को सीधी धूप से बचाएं

स्मार्टफोन को सीधी धूप में ले जाने से बचें। खासतौर पर दोपहर के समय। इससे फोन जरूरत से ज्यादा हीट हो सकता है।

Credit: Canva

पॉवर सेविंग मोड चालू करें

इससे फोन के हार्डवेयर को आराम मिलता है और फोन जरूरत से ज्यादा हीट होने से बच जाता है।

Credit: Canva

चार्जिंग के दौरान रखें ये ध्यान

चार्ज करते समय फोन को केस से निकालकर रखें और इसके 100% तक चार्ज करने के चक्कर में बहुत देर तक चार्जिंग पर न लगाकर रखें।

Credit: Canva

डेटा और ऐप हटाएं

जिन ऐप्स का इस्तेमाल आप नहीं कर रहे हैं उन्हें बंद या अनइंस्टॉल कर दें। साथ ही फोन बैकग्राउंड ऐप को भी बंद करके रखें।

Credit: Canva

ब्राइटनेस को ऑटो पर सेट करें

फोन की स्क्रीन भी इसको हीट करती है। ऐसे में फोन की स्क्रीन ब्राइटनेस को ऑटो पर सेट करें। साथ ही चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल न करें।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: सर्च के अलावा Google से कर सकते हैं ये 8 काम