Jun 19, 2024

​बच्चों को Phone देने से पहले ऑन कर दें ये सेटिंग्स, सेफ्टी होगी पुख्ता

Vishal Mathel

​बच्चे और फोन

​यदि आप भी बच्चों को फोन देते हैं और चाहते हैं कि उसका मिसयूज न हो तो आपको फोन में ये सेटिंग्स कर देना चाहिए।​

Credit: istock

फोन की निगरानी करें

बच्चों को फोन देने के बाद ये जरूर चेक करें कि बच्चे ने फोन में कौन-से ऐप ओपन किए हैं। इससे आप जान पाएंगे कि वह फोन पर क्या कर रहा है।

Credit: istock

ऐप लॉक का इस्तेमाल करें

बच्चों को फोन देने से पहले हर एक ऐप पर स्क्रीन लॉक या फिंगरप्रिंट लॉक का इस्तेमाल करें ताकि जब भी बच्चा ऐप ओपन करे तो आपको पता हो कि वह कौन-सा ऐप चलाने के लिए आपसे लॉक खुलवा रहा है।

Credit: istock

पेरेंट्स कंट्रोल ऑन करें

यदि आप रेगुलर बच्चों को फोन देते हैं तो आपको पेरेंट्स कंट्रोल ऑन कर देना चाहिए। इससे आप यह कंट्रोल कर सकेंगे कि बच्चा फोन पर क्या-क्या एक्सेस कर सकता है।

Credit: istock

पेमेंट ऐप के साथ रखें बेहद सावधानी

यदि आप बच्चों को वो फोन देते हैं जिसमें आपकी बैंकिंग डिटेल्स और बैंकिंग ऐप हैं तो ज्यादा सावधान रहें और इन ऐप को ज्यादा स्ट्रांग लॉक से सिक्योर करें।

Credit: istock

सोशल मीडिया से रखें दूर

छोटे बच्चों को सोशल मीडिया एक्सेस और रील्स से दूर रखना चाहिए। आप सोशल मीडिया के साथ भी पेरेंट्स कंट्रोल ऑन कर सकते हैं।

Credit: istock

अलग ईमेल आईडी

यदि बच्चे रेगुलर आपका फोन यूज करते हैं तो इसके लिए अलग से ईमेल आईडी बनाएं। इससे आप देख पाएंगे कि वह मोबाइल और इंटरनेट पर क्या करते हैं।

Credit: istock

​साइबर स्कैम के बारे में बताएं

बच्चों को साइबर स्कैम और मोबाइल से होने वाले फ्रॉड के बारे में जानकारी दें। साथ ही उन्हें ये भी बताएं कि वह नाम, मोबाइल नंबर, फोटो, ईमेल एड्रेस और पासवर्ड जैसी चीजें किसी से शेयर न करें।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: मोबाइल फोन और स्मार्टफोन में क्या अंतर है? क्या आपको पता है जवाब