Jan 20, 2025

इन पांच तरीकों से स्मार्टफोन बनेगा रॉकेट, तुरंत करें इस्तेमाल

Vishal Mathel

​अगर आपका स्मार्टफोन स्लो हो गया है तो इन तरीकों से आप इसे फास्ट कर सकते हैं। ​

Credit: istock

​अनावश्यक ऐप्स हटाएं​

स्मार्टफोन में जरूरत से ज्यादा ऐप इसे धीमा कर देते हैं। ऐसे में आप जो ऐप्स इस्तेमाल नहीं करते, उन्हें डिलीट करें।

Credit: istock

​कैश मेमोरी क्लियर करें​

समय-समय पर स्मार्टफोन के कैश डेटा क्लियर करते रहें। इसके लिए आप गूगल फाइल ऐप की भी मदद ले सकते हैं।

Credit: istock

​सिस्टम अपडेट करें​

कई आप फोन अपडेट नहीं करने के कारण भी फोन स्लो हो जाता है। हमेशा फोन का सॉफ्टवेयर और ऐप्स अपडेट रखें।

Credit: istock

You may also like

क्या मोबाइल सुनता है आपकी बात? 5 तरीकों ...
सफल सैटेलाइट डॉकिंग से भारत ने रचा इतिहा...

​ऑटोमैटिक सिंक बंद करें​

सिर्फ जरूरी ऐप्स के लिए सिंक चालू रखें। जिन ऐप को बहुत कम या कभी-कभी इस्तेमाल किया जाता है उनके लिए ऑटोमैटिक सिंक बंद करें।

Credit: istock

​बैटरी सेविंग मोड का उपयोग न करें​

बैटरी सेविंग मोड से फोन की परफॉर्मेंस कम हो जाती है और फोन बैटरी को बचाने के लिए कई प्रोसेस को रोक देता है जिससे फोन धीमे काम करता है।

Credit: istock

​एंटीवायरस ऐप्स से बचें​

जरूरत न हो तो एंटीवायरस ऐप इंस्टॉल न करें यह फोन को धीमा कर सकते हैं।

Credit: istock

​स्टोरेज को फुल न करें​

फोन में स्टोरेज फुल होने से भी फोन हैंग होता है। ऐसे में स्टोरेज को 80% से ज्यादा न भरें।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या मोबाइल सुनता है आपकी बात? 5 तरीकों से करें पता

ऐसी और स्टोरीज देखें