होटल के कमरे में लगा है स्पाई कैमरा, ये 8 तरीके तुरंत खोल देंगे पोल

Prashant Srivastav

Jun 10, 2024

पहला काम

सबसे पहले होटल के कैमरे में एंट्री करते हुए घड़ी, यूएसबी चार्ज, शीशा, गुलदस्ते, बाथरूम आदि में नजर डाले।

Credit: bccl/pixabay

फ्लैश लाइट का करें इस्तेमाल

कमरे की लाइट बंद करके मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट ऑन करें। और जहां शक हो उस एरिया पर चेक करें। कैमरा होने पर उसकी लाइट चमकेगी।

Credit: bccl/pixabay

यूएसबी प्वाइंट

आजकल होटल के कमरों में यूएसबी प्वाइंट में फोन छुपाए जाते हैं। ऐसे में उसकी पड़ताल जरूर करें।

Credit: bccl/pixabay

घड़ी

घड़ी के अंदर भी स्पाई कैमरे फिट किए जाते हैं। ऐसे में उसकी पड़ताल भी जरूर कर लें।

Credit: bccl/pixabay

मोबाइल ऐप का करें यूज

आजकल स्मार्टफोन में भी कई ऐप इंस्टाल किए जा सकते हैं। इसके जरिए स्पाई कैमरे की पड़ताल की जा सकती है।

Credit: bccl/pixabay

वाई-फाई नेटवर्क की करें पहचान

कई स्पाई कैमरे वाई-फाई से काम करते हैं। ऐसे में आप अपने फोन के जरिए वाई-फाई नेटवर्क को डिटेक्ट कर सकते हैं। और अगर नेटवर्क में आईपीकैमरा या दूसरे अजीव नेटवर्क डिटेक्ट हो तो सतर्क हो जाइए।

Credit: bccl/pixabay

टेबल लैंप भी अहम

बेड के पास लगे टेबल लैंप की भी पड़ताल करें, उसमें स्पाई कैमरा छिपाया जा सकता है।

Credit: bccl/pixabay

एडॉप्टर भी करें चेक

कई बार कैमरे को एडॉप्टर में भी छिपाया जाता है।

Credit: bccl/pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: न कैमरा न कलर स्क्रीन, फिर भी इस मोबाइल की दीवानी हुई दुनिया

ऐसी और स्टोरीज देखें