Jun 10, 2024
सबसे पहले होटल के कैमरे में एंट्री करते हुए घड़ी, यूएसबी चार्ज, शीशा, गुलदस्ते, बाथरूम आदि में नजर डाले।
Credit: bccl/pixabay
कमरे की लाइट बंद करके मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट ऑन करें। और जहां शक हो उस एरिया पर चेक करें। कैमरा होने पर उसकी लाइट चमकेगी।
Credit: bccl/pixabay
आजकल होटल के कमरों में यूएसबी प्वाइंट में फोन छुपाए जाते हैं। ऐसे में उसकी पड़ताल जरूर करें।
Credit: bccl/pixabay
घड़ी के अंदर भी स्पाई कैमरे फिट किए जाते हैं। ऐसे में उसकी पड़ताल भी जरूर कर लें।
Credit: bccl/pixabay
आजकल स्मार्टफोन में भी कई ऐप इंस्टाल किए जा सकते हैं। इसके जरिए स्पाई कैमरे की पड़ताल की जा सकती है।
Credit: bccl/pixabay
कई स्पाई कैमरे वाई-फाई से काम करते हैं। ऐसे में आप अपने फोन के जरिए वाई-फाई नेटवर्क को डिटेक्ट कर सकते हैं। और अगर नेटवर्क में आईपीकैमरा या दूसरे अजीव नेटवर्क डिटेक्ट हो तो सतर्क हो जाइए।
Credit: bccl/pixabay
बेड के पास लगे टेबल लैंप की भी पड़ताल करें, उसमें स्पाई कैमरा छिपाया जा सकता है।
Credit: bccl/pixabay
कई बार कैमरे को एडॉप्टर में भी छिपाया जाता है।
Credit: bccl/pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स