WhatsApp: जिसे चाहेंगे केवल उसे ही दिखेगी DP, कर लें ये छोटा सा काम
Medha Chawla
पॉपुलर है प्लेटफॉर्म
WhatsApp एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है और इसका इस्तेमाल लाखों यूजर्स करते हैं। इसलिए मेटा की स्वामित्व वाली कंपनी इसे पहले से ज्यादा सेफ बनाने के लिए लगातार काम भी करती रहती है।
Credit: iStock
DP हाइड करने का फीचर
कंपनी समय समय नए फीचर्स यूजर्स को ऑफर करती रहती है। एक ऐसा ही फीचर वॉट्सऐप में मिलता है DP हाइड करने का। इस फीचर के जरिए आप ये तय कर सकते हैं कि आपकी DP यानी डिस्प्ले पिक्चर किन्हें नजर आएगी।
Credit: iStock
ऑनलाइन स्टेटस भी कर सकते हैं हाइड
वॉट्सऐप पर आप सिर्फ DP ही नहीं बल्कि ऑनलाइन स्टेटस और लास्ट सीन को भी हाइड कर सकते हैं। लेकिन, अभी हम यहां आपको केवल DP (Display Picture) हाइड करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
Credit: UnSplash
ये है तरीका:
इसके लिए सबसे पहले आपको WhatsApp को ओपन करना होगा।
Credit: UnSplash
अगला स्टेप
इसके बाद सेटिंग में जाना होगा और अकाउंट पर टैप कर प्राइवेसी के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
Credit: UnSplash
अगला स्टेप
यहां आपको Last Seen, Online और Profile Photo जैसे ऑप्शन नजर आएंगे।
Credit: UnSplash
अगला स्टेप
इनमें से आपको Profile Photo के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
Credit: UnSplash
अगला स्टेप
फिर यहां आपको Everyone, My Contact, My Contact except... और Nobody वाले चार ऑप्शन दिखाई देंगे।
Credit: UnSplash
आखिरी स्टेप
इनमें से अपनी मर्जी से तय कर सकते हैं कि आपका कॉन्टैक्ट किसे दिखाई दे।
Credit: UnSplash
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: पुराना मोबाइल बेचते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान