Sep 27, 2024
नीम का तेल प्राकृतिक कीटनाशक होता है। एक स्प्रे बोतल में नीम के तेल और पानी को मिलाकर मकड़ी के जाले वाली जगह पर स्प्रे करें। मकड़ियां इस गंध से दूर रहती हैं।
Credit: iStock
एक स्प्रे बोतल में सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं और इसे मकड़ी के जाले वाली जगह पर स्प्रे करें। सिरका मकड़ियों को दूर रखने में मदद करता है।
Credit: iStock
नींबू का रस भी मकड़ियों को दूर रखने में कारगर है। आप नींबू के रस को पानी में मिलाकर मकड़ी के जाले पर स्प्रे कर सकते हैं।
Credit: iStock
लौंग और दालचीनी के पाउडर का मिश्रण बनाकर उसे उन जगहों पर छिड़कें जहां मकड़ियों के आने की संभावना होती है। इसकी महक मकड़ियों को दूर रखती है।
Credit: iStock
पेपरमिंट ऑयल और पानी को मिलाकर स्प्रे बनाएं और इसे मकड़ी के जाले वाली जगह पर छिड़कें। इसकी गंध मकड़ियों को पसंद नहीं होती।
Credit: iStock
बोरिक पाउडर को मकड़ी के जाले वाली जगह पर छिड़कें। यह मकड़ियों को दूर रखने में मदद करता है।
Credit: iStock
मकड़ियों को घर में रहने के लिए अंधेरी और गंदी जगहें पसंद होती हैं। घर की नियमित सफाई करें और कोनों, दरवाजों, खिड़कियों और अलमारियों की सफाई पर विशेष ध्यान दें।
Credit: iStock
जब भी मकड़ी का जाला दिखाई दे, उसे तुरंत हटा दें। नियमित रूप से झाड़ू या वैक्यूम क्लीनर का उपयोग करके जाले साफ करें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More