Dec 01, 2023

जियो फ्री में लगा रहा Jio Air Fiber, 494 शहरों में मिल रही सुविधा

Vishal Mathel

​Jio Air Fiber​

रिलायंस जियो ने हाल ही में अपनी अल्ट्रा फास्ट वायरलैस इंटरनेट सर्विस Jio Air Fiber को लॉन्च किया है।

Credit: iStock

​JioAirFiber में क्या है नया​

Jio Fiber के मुकाबले Jio Air Fiber बिना तारों के इंटरनेट कनेक्टिविटी देता है।

Credit: iStock

2023 का बेस्ट गेम

​इंटरनेट स्पीड​

कंपनी के अनुसार, JioAirFiber की स्पीड 1.5 Gbps और Jio Fiber की स्पीड 1 Gbps तक है।

Credit: iStock

​कितने शहरों में पहुंचा JioAirFiber ​

जियो एयरफाइबर को अब तक 494 शहरों में पेश किया गया है। कंपनी अन्य शहरों को भी जोड़ने पर काम कर रही है।

Credit: iStock

You may also like

Upcoming phone: दिसंबर में लॉन्च हो रहे ...
गेमिंग यूजर्स के किसी तोहफे से कम नहीं ह...

​JioAirFiber प्लान ​

जियो एयरफाइबर प्लान की कीमत 599 रुपये (+GST) प्रतिमाह से शुरू होती है। सबसे अधिक कीमत वाले प्लान की कीमत 1199 रुपये (+GST) है।

Credit: iStock

​JioAirFiber के फायदे​

जियो एयरफाइबर में वायरलेस तरीके से अल्ट्रा फास्ट इंटरनेट मिलता है। यानी बिना तार के आप फास्ट इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

​फ्री OTT ​

जियो एयरफाइबर में 550+ टीवी चैनल और फ्री ओटीटी जैसे Netflix, Amazon Prime और Hotstar मिलते हैं।

Credit: iStock

​9​

जियो एयरफाइबर के लिए आपको 1000 रुपये का इंस्टालेश चार्ज देना पड़ता है, लेकिन यदि आप एक साल वाला प्लान लेते हैं तो आपको फ्री में कनेक्शन मिल जाएगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Upcoming phone: दिसंबर में लॉन्च हो रहे ये स्मार्टफोन, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें