Aug 31, 2024
Credit: istock
Credit: istock
अपने स्मार्टफोन पर एक ऐप या सेटिंग का उपयोग करें जो आपकी स्क्रीन टाइम को ट्रैक करता है। इससे आप देख सकेंगे कि कितनी देर फोन पर बर्बाद कर रहे हैं।
Credit: istock
अपने फोन में सभी ऐप की नोटिफिकेशन बंद कर दें। इससे आपको अपने काम में फोकस रहने में मदद मिलेगी।
Credit: istock
अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर "डू नॉट डिस्टर्ब" मोड को सेट करें या "फोकस मोड" का उपयोग करें ताकि आप महत्वपूर्ण कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकें। आप एक दिन के लिए भी अपने फोन को एयरप्लेन मोड में डाल सकते हैं।
Credit: istock
अपने दिनचर्या में ऐसे समय तय करें जब आप जानबूझकर अपने फोन का उपयोग न करें। उदाहरण के लिए, खाने के समय, परिवार के साथ समय बिताते समय या सोने से पहले फोन को दूर रखें।
Credit: istock
खाली समय में स्मार्टफोन के बजाय अन्य चीजों में ध्यान लगाएं जैसे आप आउटडोर गेम खेल सकते हैं। इसके अलावा किताबें पढ़ना, योग करना, बाहर घूमना या कोई नई हॉबी सीखना। इससे आपका ध्यान फोन से हटेगा और आपकी आदतें भी बदलेंगी।
Credit: istock
आप स्मार्टफोन में मिनिमल ब्लैक एंड व्हाइट थीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप फोन केवल जरूरी काम के लिए ही इस्तेमाल करेंगे और फोन पर रील देखना या अन्य चीजें करना इतना मजेदार नहीं लगेगा। यह काफी इफेक्टिव तरीका है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More