​घर बैठें ऐसे डाउनलोड करें e-PAN कार्ड, आसान है तरीका

Medha Chawla

Oct 28, 2022

​महत्वपूर्ण है डॉक्यूमेंट

परमानेंट अकाउंट नंबर या PAN कार्ड इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया गया एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है। ये एक 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक कोड है, जो आपके टैक्स संबंधी सभी जानकारियों को स्टोर करके रखता है।

Credit: BCCL

खो जानें पर ई-पैन करें डाउनलोड

अगर ये गलती से कभी खो जाए या आप जरूरी काम के वक्त इसे घर पर भूल जाएं तो e-PAN card PDF को ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसे डाउनलोड करने का तरीका।

Credit: UnSplash

​इस वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले आपको NSDL ऑफिशियल E-PAN कार्ड डाउनलोड पेज- https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर जाना होगा।

Credit: UnSplash

​पैन कार्ड नंबर के जरिए e-PAN करें डाउनलोड

सबसे पहवले 10 डिजिट पैन कार्ड नंबर डालें।

Credit: BCCL

​एंटर करें डिटेल

इसके बाद आधार नंबर, डेट ऑफ बर्थ, GSTN (ऑप्शनल) और कैप्चा कोड डालें।

Credit: UnSplash

​टिक करें बॉक्स

ये सभी जानकारियां एंटर करने के बाद बॉक्स को टिक कर दें।

Credit: UnSplash

​कैप्चा डालें

इसके बाद कैप्चा एंटर करें और Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।

Credit: BCCL

​स्क्रीन पर दिखाई देगा PDF

इसके बाद आपका e-PAN कार्ड PDF स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Credit: UnSplash

​करें डाउनलोड

इसके बाद ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड पर क्लिक करें। आप चाहें तो एक्नॉलेजमेंट नंबर के जरिए भी कर सकते हैं डाउनलोड।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है Jio का सस्ता लैपटॉप, कीमत है 15,799 रुपये

ऐसी और स्टोरीज देखें