Mar 27, 2024
Credit: Canva
यदि आप बार-बार AC रिमोट को खोजने से परेशान हैं तो स्मार्टफोन को ही AC रिमोट बना सकते हैं।
Credit: Canva
जी हां! अगर आपके फोन में IR ब्लास्टर है, तो आप उसे एसी रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने डिवाइस में IR ब्लास्टर की सुविधा देती हैं।
Credit: Canva
आईआर ब्लास्टर एक छोटा सा डॉट होता है, जो आमतौर पर फोन के टॉप में होता है।
Credit: Canva
IR ब्लास्टर की मदद से आप स्मार्टफोन को AC के अलावा TV और अन्य डिवाइस के लिए रिमोट बना सकते हैं।
Credit: Canva
इसके लिए आपको रिमोट कंट्रोल ऐप में जाना है और AC सेक्शन में से एसी कंपनी को सिलेक्ट करें।
Credit: Canva
IR ब्लास्टर को एसी की तरफ करके पेयर कर लें। अब आप AC को फोन से ही कंट्रोल कर सकते हैं।
Credit: Canva
यदि आपके फोन में IR ब्लास्टर नहीं है तो आप ऐप स्टोर रिमोट कंट्रोल ऐप की मदद ले सकते हैं। ये ऐप्लिकेशन रिमोट कंट्रोल का ऑप्शन बन सकते हैं।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More