Feb 2, 2024

​किस रूट पर कितना लगेगा टोल टैक्स, गूगल मैप पहले ही कर देगा अलर्ट

Prashant Srivastav

​गूगल मैप्स बताता है संभावित कीमत​

गूगल मैप्स टोल की संभावित कीमत बता देता है। इससे सफर के दौरान होन वाले खर्च का बेहतर अनुमान लग जाता है।

Credit: iStock

​टोल प्राइस ऐसे चेक करें

गूगल मैप्स एक निश्चित दूरी के बीच में आने वाले अनुमानित टोल रेट्स के बारे में बताता है।

Credit: iStock

ऐसे करें यूज

स्मार्टफोन में Google Maps को ओपन करें।

Credit: iStock

उसके बाद करें ये काम

जहां आपको जाना है उसकी डिटेल फीड करें।

Credit: iStock

डायरेक्शन पर क्लिक करें

अब डायरेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर रूट और नीचे संभावित समय दिखाई देगा।

Credit: iStock

इस जगह दिखेगा किराया

संभावित समय वाली जगह को स्लाइड करके ऊपर करें। यहां आपको रूट पर लगने वाले टोल टैक्स की कीमत नजर आ जाएगी।

Credit: iStock

ये ध्यान रखें

Google Maps पर किसी एक टोल का रेट नहीं देखा जा सकता है।

Credit: iStock

मिलता है ये फायदा

पहले से टोल किराया पता होने से प्लानिंग करना आसान हो जाता है और फास्ट टैग रिचार्ज भी किराए के आधार पर रिचार्ज होता जाता है।

Credit: iStock

8

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: AI: किसने बनाया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जानें इसकी पांच खास बातें