Jan 16, 2024

ऐसे चेक करें अपना फोन का IMEI नंबर, चोरी होने पर आएगा काम

Vishal Mathel

IMEI नंबर

यदि आप अपने फोन का IMEI यानी इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी नंबर चेक करना चाहते हैं तो इन तरीकों से देख सकते हैं।

Credit: iStock

फोन डायलर

अपने फोन का डायलर खोलें और *#06# टाइप करें।

Credit: iStock

Jio का रिपब्लिक डे धमाका

*#06# डायल करें

*#06# नंबर टाइप करते ही आपको आपके फोन पर IMEI नंबर दिखाई जाएगा।

Credit: iStock

MEI नंबर को नोट करें

आपके फोन पर दिखाए गए IMEI नंबर को नोट कर लें। यह नंबर आपके फोन की यूनिक आइडेंटिफिकेशन का काम करता है।

Credit: iStock

डुअल सिम

बता दें कि यदि आपका फोन दो सिम वाला है तो दोनों सिम का IMEI नंबर अलग-अलग होगा।

Credit: iStock

दूसरा तरीका

आप स्मार्टफोन की सेटिंग्स से भी IMEI पता कर सकते हैं।

Credit: iStock

About Phone

इसके लिए आपको स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाना है और सर्च बॉक्स में IMEI टाइप करना है या About Phone में आपको नंबर मिल जाएगा।

Credit: iStock

तीसरा तरीका

यदि आपका फोन काफी पुराना है तो आप फोन की बैटरी के नीचे या फोन के साइड में IMEI नंबर देख सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: बिना चार्ज के 50 साल चलेगी बैटरी, साइज सिक्के से भी छोटा, जानें ये कमाल टेक्नोलॉजी