Jan 16, 2024
यदि आप अपने फोन का IMEI यानी इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी नंबर चेक करना चाहते हैं तो इन तरीकों से देख सकते हैं।
Credit: iStock
अपने फोन का डायलर खोलें और *#06# टाइप करें।
Credit: iStock
*#06# नंबर टाइप करते ही आपको आपके फोन पर IMEI नंबर दिखाई जाएगा।
Credit: iStock
आपके फोन पर दिखाए गए IMEI नंबर को नोट कर लें। यह नंबर आपके फोन की यूनिक आइडेंटिफिकेशन का काम करता है।
Credit: iStock
बता दें कि यदि आपका फोन दो सिम वाला है तो दोनों सिम का IMEI नंबर अलग-अलग होगा।
Credit: iStock
आप स्मार्टफोन की सेटिंग्स से भी IMEI पता कर सकते हैं।
Credit: iStock
इसके लिए आपको स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाना है और सर्च बॉक्स में IMEI टाइप करना है या About Phone में आपको नंबर मिल जाएगा।
Credit: iStock
यदि आपका फोन काफी पुराना है तो आप फोन की बैटरी के नीचे या फोन के साइड में IMEI नंबर देख सकते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More