Nov 16, 2022
स्मार्टफोन्स से आजकल सबकुछ आसानी से हो जाता है। ऐसे में हमारे फोन में काफी डेटा भी होता है। इसलिए ये हैकर्स के टॉप टागरेट में भी रहता है। हैकर्स लोगों के फोन हैक कर इनसे जानकारियां चुराने की कोशिश करते हैं। हालांकि, कुछ तरीके हैं, जिनसे ये पता किया जा सकता है कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं।
Credit: iStock
अगर आपको आपके फोन में गलत या X-रेटेड एडवर्टाइजमेंट पॉप-अप्स नजर आएं तो संभव है कि आपका फोन हैक हो गया हो।
Credit: iStock
अगर ऐसे कोई कॉल-मैसेज आपके फोन से हुए हों, जो आपने किए ही नहीं हैं। तब भी संभव है कि आपका फोन हैक हुआ हो।
Credit: iStock
आपका ऐसा महसूस हो कि आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी जैसी ही है। लेकिन, डेटा का इस्तेमाल पहले से ज्यादा हो रहा है। ये भी फोन हैक होने का संकेत हो सकता है।
Credit: iStock
अगर आपको ऐसा महसूस हो कि आपके फोन की बैटरी बेवजह ही तेजी से खत्म हो रही है। तो ये भी एक संकेत हो सकता है।
Credit: iStock
अगर आपका नया फोन भी खराब परफॉर्मेंस दिखाने लगे। जैसे कि ऐप का क्रैश हो जाना, या स्क्रीन का फ्रीज हो जाना या अचानक ही फोन का रिस्टार्ट हो जाना। तो फोन के हैक की आशंका बढ़ जाती है।
Credit: iStock
अगर आपको अपने फोन में कुछ ऐसे ऐप्स नजर आएं जो आपने डाउनलोड ही नहीं किए थे। तो बहुत हद तक ये संभव है कि आपका फोन हैक हो गया हो।
Credit: iStock
अगर आपके सोशल मीडिया अकाउंट में कुछ अजीब एक्शन नजर आएं। तो इसे भी एक संकेत मान सकते हैं।
Credit: iStock
अगर आपको कॉल या मैसेज आने बंद हो जाएं। तो संभव है कि हैकर ने आपके सिम कार्ड को सर्विस प्रोवाइडर से क्लोन कर लिया हो।
Credit: iStock
अननोन ऐप्स को डिलीट करें। एंटी मैलवेयर ऐप्स को रन करें। फोन रीसेट करें। पासवर्ड रीसेट करें। अपने कॉन्टैक्ट्स को फोन हैक होने की जानकारी दें और कहें कि किसी भी मिले हुए किसी मैसेज कॉल को रिप्लाई या क्लिक ना करें। अगर कॉल-मैसेज मिलना बंद हो जाए तो तुरंत सर्विस प्रोवाइडर को बताएं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स