Feb 21, 2024

बिना मोबाइल नंबर होती है WhatsApp चैट, क्या आपको पता है तरीका

Vishal Mathel

मैसेजिंग से लेकर चैटिंग के लिए हम व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Canva

व्हाट्सएप QR कोड

लेकिन क्या आपको व्हाट्सएप के ऐसे फीचर के बारे में पता है जो आपको बिना नंबर शेयर किए चैट करने की सुविधा देता है?

Credit: Canva

लैपटॉप से भारतीयों का मोह भंग

नहीं पता! दरअसल व्हाट्सएप ने हाल ही में इस फीचर को जारी किया है।

Credit: Canva

बिना नंबर के ऐसे होगी चैट

फीचर में QR कोड की मदद से आप किसी से भी व्हाट्सएप चैट कर सकते हैं और आपका मोबाइल नंबर भी उसके पास नहीं जाएगा।

Credit: Canva

स्टेप-1

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको व्हाट्सएप की सेटिंग में जाना है।

Credit: Canva

स्टेप-2

यहां आपको प्रोफाइल फोटो और नाम के साइड में QR कोड का सिंबल दिखाई देगा। यदि नहीं दिख रहा है तो ऐप को अपडेट कर लीजिए।

Credit: Canva

स्टेप-3

अब जिससे आप चैट करना चाहते हैं। उसके फोन का QR कोड ओपन करिए और अपने फोन से स्कैन कर लीजिए।

Credit: Canva

स्टेप-4

आप इसका उल्टा भी कर सकते हैं। यानी एक फोन से दूसरे फोन के QR कोड को स्कैन करना है और आप चैट कर सकेंगे।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: भारत में उपलब्ध हैं यह टॉप-10 AI टूल, आप भी कर सकते हैं इस्तेमाल