Feb 21, 2024
Credit: Canva
लेकिन क्या आपको व्हाट्सएप के ऐसे फीचर के बारे में पता है जो आपको बिना नंबर शेयर किए चैट करने की सुविधा देता है?
Credit: Canva
Credit: Canva
फीचर में QR कोड की मदद से आप किसी से भी व्हाट्सएप चैट कर सकते हैं और आपका मोबाइल नंबर भी उसके पास नहीं जाएगा।
Credit: Canva
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको व्हाट्सएप की सेटिंग में जाना है।
Credit: Canva
यहां आपको प्रोफाइल फोटो और नाम के साइड में QR कोड का सिंबल दिखाई देगा। यदि नहीं दिख रहा है तो ऐप को अपडेट कर लीजिए।
Credit: Canva
अब जिससे आप चैट करना चाहते हैं। उसके फोन का QR कोड ओपन करिए और अपने फोन से स्कैन कर लीजिए।
Credit: Canva
आप इसका उल्टा भी कर सकते हैं। यानी एक फोन से दूसरे फोन के QR कोड को स्कैन करना है और आप चैट कर सकेंगे।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More