Oct 6, 2023
गूगल से पता चलेंगे सस्ते टिकट, ऐसे आसानी से करें बुक
मेधा चावलागूगल फ्लाइट फीचर के जरिए सस्ते एयर टिकट के बारे में जान सकते हैं।
इससे आप फ्लाइट की अवधि, कीमत, टाइम आदि की पूरी जानकारी ले सकते हैं।
गूगल फ्लाइट में ऐसे फीचर दिए गए हैं जिससे आप एयर ट्रैवल के लिए बेस्ट प्राइज पा सकते हैं।
प्राइस ग्राफ ऐसा ही एक फीचर है जो टिकट की कीमत का उतार चढ़ाव बताता है।
इससे आप एक हफ्ते या एक महीने की कीमत के उतार चढ़ाव को समझ सकते हैं।
प्राइस ट्रैकिंग फीचर को ऑन करके आप जान सकते हैं कि कीमत क कम होगी।
फ्लाइट डील्स आप ईमेल पर भी पा सकते हैं।
इसके लिए आपको Any Dates फीचर ऑन करके अपने आईडी से लॉगइन करना होगा।
कैटिगरी में फिल्टर का उपयोग करें। इससे आपको बेहतर डील्स मिल सकती हैं।
Thanks For Reading!
Next: Gmail ने iphone वालों को दिखाया ठेंगा, एंड्रॉयड को दिया ये गजब का फीचर
Find out More