आधार कार्ड के जरिए UPI एक्टिवेशन
इंस्टैंट पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe ने आधार कार्ड के जरिए UPI एक्टिवेशन की प्रक्रिया को शुरू किया है। इसके लिए OTP की जरूरत होगी। पेमेंट ऐप के मुताबिक, फोनपे पहला UPI TPAP ऐप है, जिसने आधार बेस्ड UPI ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया की शुरुआत की है।