Mar 22, 2024

एक ​IPL मैच देखने में कितना GB खर्च होता है डेटा

Vishal Mathel

आईपीएल का फीवर जल्द ही चढ़ने वाला है। इसकी शुरुआत आज यानी 22 मार्च से होने वाली है।

Credit: Twitter

टीवी के अलावा स्मार्टफोन पर भी सबसे ज्यादा IPL ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाता है।

Credit: Twitter

Android यूजर्स सावधान

IPL देखे में डेटा खपत

ऐसे में डेली डेटा लिमिट को ध्यान में रखते हुए मोबाइल इंटरनेट से IPL देखते समय डेटा खपत की चिंता सबसे बड़ी होती है।

Credit: Twitter

एक मैच में कितना लगेगा डेटा

क्या आप जानते हैं कि IPL का एक मैच देखने में कितना GB डेटा खर्च होता है।

Credit: Twitter

लो क्वालिटी में कितना डेटा लगेगा

हालांकि, इसका कोई फिक्स जवाब नहीं है। अगर आप लो क्वालिटी में मैच देखते हैं, तो 1.5GB डेटा लगेगा।

Credit: Twitter

मीडियम क्वालिटी में बचेगा डेटा

वहीं, मीडियम क्वालिटी में एक मैच देखने पर 2.5GB तक डेटा की खपत होती है।

Credit: Twitter

फुल HD में कितना लगेगा डेटा

वहीं यदि आप फुल HD में IPL मैच देखते हैं तो आपको पूरा मैच देखने में करीब 12 GB तक डेटा लग सकता है।

Credit: Twitter

4K क्वालिटी

इसके अलावा 4K क्वालिटी में IPL मैच देखने पर करीब 25 GB डेटा खर्च होता है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: रातों-रात बढ़ जाएंगे Instagram फॉलोअर्स, जान लें 5 कमाल की टिप्स