Apr 16, 2024
कितने साल चलती है iPhone की बैटरी, जानें इसकी Expiry Date
Vishal MatheliPhone को दुनियाभर में पसंद किया जाता है। हर देश में आईफोन बिकता है।
भारत में भी आईफोन का काफी क्रेज है। इसके लिए लोग लाख रुपये तक खर्च कर देते हैं।
खतरे में Microsoft यूजर्स लेकिन क्या आपको पता है कि इतना महंगा आने वाला Iphone की बैटरी कितने साल चलती है।
एक iPhone की बैटरी कम से कम दो से तीन साल तक चल सकती है, या इससे ज्यादा।
लेकिन iPhone की बैटरी की परफॉर्मेंस आम तौर पर लगभग दो वर्षों के बाद कम होने लगती है।
Apple के अनुसार, iPhone को 500 बार चार्ज करने के बाद इसकी बैटरी लाइफ 80% तक हो जाती है।
यदि आप दिन में दो बार iPhone चार्ज करते हैं तो एक साल में इसकी बैटरी 20% कम हो जाएगी।
हालांकि, iPhone की बैटरी हेल्थ चार्जिंग के तरीके पर भी निर्भर करती है।
यानी आप बार-बार फोन चार्ज करते हैं तो आपको 3-4 साल में iPhone की बैटरी बदलनी पड़ सकती है।
Thanks For Reading!
Next: बच्चों के लिए बेस्ट हैं ये फोन, कीमत के साथ मिलती है पूरी सेफ्टी
Find out More