May 27, 2024

कितने साल चलता है सिम कार्ड, जानें इसकी एक्सपायरी डेट

Vishal Mathel

मोबाइल के युग में हम सभी सिम कार्ड के बारे में जानते हैं।

Credit: Canva

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोबाइल में लगने वाला यह छोटू डिवाइस कितने साल तक चलता है।

Credit: Canva

इन कारणों पर निर्भर करती है सिम की उम्र

सिम यानी सबस्क्राइबर आइडेंटिटी मॉड्युल कार्ड की उम्र कई कारणों जैसे उपयोग, रखरखाव और मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर के नियम एवं शर्तों पर निर्भर करती है।

Credit: Canva

कितने साल चलती है सिम

आमतौर पर, एक सिम कार्ड 5 से 10 साल तक चल सकता है। हालांकि, कई और कारण हैं जो इसकी उम्र कम कर सकते हैं।

Credit: Canva

प्रयोग और इस्तेमाल का तरीका

यदि सिम कार्ड को बार-बार फोन से निकाला और डाला जाता है, तो यह फिजिकल रूप से डैमेज हो सकता है। ऐसे में सिम जल्दी खराब हो सकता है।

Credit: Canva

टेक्नोलॉजी में बदलाव

जैसे-जैसे नई टेक्नोलॉजी आती हैं (जैसे कि 3G, 4G से 5G पर स्विच), पुराने सिम कार्ड को नए के साथ बदलने की आवश्यकता हो सकती है।

Credit: Canva

रखरखाव

यदि सिम कार्ड को सही तरीके से संभाला और सुरक्षित रखा जाता है, तो यह लंबे समय तक चल सकता है। लेकिन लापरवाही से रखने पर जल्दी खराब हो सकता है।

Credit: Canva

मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर

कुछ नेटवर्क प्रोवाइडर सिम कार्ड की समय सीमा निर्धारित कर सकते हैं, जैसे कि 5 साल, 10 साल या उससे अधिक।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: एक दिन में कितनी देर लगाना चाहिए ईयरफोन, दिमाग पर होता है असर