May 27, 2024
Credit: Canva
Credit: Canva
सिम यानी सबस्क्राइबर आइडेंटिटी मॉड्युल कार्ड की उम्र कई कारणों जैसे उपयोग, रखरखाव और मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर के नियम एवं शर्तों पर निर्भर करती है।
Credit: Canva
आमतौर पर, एक सिम कार्ड 5 से 10 साल तक चल सकता है। हालांकि, कई और कारण हैं जो इसकी उम्र कम कर सकते हैं।
Credit: Canva
यदि सिम कार्ड को बार-बार फोन से निकाला और डाला जाता है, तो यह फिजिकल रूप से डैमेज हो सकता है। ऐसे में सिम जल्दी खराब हो सकता है।
Credit: Canva
जैसे-जैसे नई टेक्नोलॉजी आती हैं (जैसे कि 3G, 4G से 5G पर स्विच), पुराने सिम कार्ड को नए के साथ बदलने की आवश्यकता हो सकती है।
Credit: Canva
यदि सिम कार्ड को सही तरीके से संभाला और सुरक्षित रखा जाता है, तो यह लंबे समय तक चल सकता है। लेकिन लापरवाही से रखने पर जल्दी खराब हो सकता है।
Credit: Canva
कुछ नेटवर्क प्रोवाइडर सिम कार्ड की समय सीमा निर्धारित कर सकते हैं, जैसे कि 5 साल, 10 साल या उससे अधिक।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More