Apr 20, 2024
कितने साल चलता है लैपटॉप, जानें इसकी Expiry Date
Vishal Mathelऑफिस के काम से लेकर ऑनलाइन स्टडी और OTT देखने तक के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल होता है।
ऐसे में महंगा लैपटॉप खरीदने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि लैपटॉप कितने साल चलता है?
आम तौर पर लैपटॉप को सालों-साल चलने के लिए डिजाइन किया जाता है।
लेकिन फिर भी लैपटॉप का जीवनकाल 4 से 5 साल का माना जाता है।
यानी 5 साल बाद लैपटॉप उतना फास्ट और स्मूथ काम नहीं करता है।
हालांकि, कुछ लैपटॉप लंबे समय तक भी चल सकते हैं। यह इसके रखरखाव पर निर्भर करता है।
लैपटॉप में सबसे जल्दी खराब होने वाले पार्ट की बात करें तो यह उसकी बैटरी है।
लैपटॉप की बैटरी लाइफ 2 से 4 साल होती है। हालांकि, यह इसके चार्जिंग साइकल पर निर्भर करता है
यदि आप भी नया लैपटॉप खरीदने वाले हैं तो अगले 5 साल का सोचकर ही पैसे खर्च करना चाहिए।
Thanks For Reading!
Next: कहां पहुंची ट्रेन, कहीं लेट तो नहीं? Google Maps पर चलेगा पता
Find out More