May 27, 2024

एक दिन में कितनी देर लगाना चाहिए ईयरफोन, दिमाग पर होता है असर

Vishal Mathel

वर्कआउट से लेकर ट्रैवलिंग तक में हम ईयरफोन का खूब इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Canva

कई लोग इसे दिन भर कान में लगाए रखते हैं। यदि आप भी ऐसा करते हैं तो तुरंत इसे बंद करें।

Credit: Canva

ज्यादा देर ईयरफोन का इस्तेमाल करने से कानों में इंफेक्शन के साथ दिमाग पर भी असर पड़ता है।

Credit: Canva

ऐसे में सवाल उठता है कि एक दिन में कितनी देर ईयरफोन लगाना चाहिए?

Credit: Canva

एक दिन में कितनी देर करना चाहिए इस्तेमाल

ईयरफोन को एक दिन में 60 मिनट से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वहीं इसे हर 30 मिनट बाद हटाना चाहिए।

Credit: Canva

वॉल्यूम पर भी दें ध्यान

वहीं ज्यादा देर इस्तेमाल के अलावा ईयरफोन का ज्यादा साउंड भी आपका दिमाग खराब कर सकता है।

Credit: Canva

कितना होना चाहिए वॉल्यूम

ईयरफोन के वॉल्यूम को 60% से ज्यादा पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ज्यादातर स्मार्टफोन 60% से ज्यादा वॉल्यूम पार करने पर चेतावनी भी देते हैं।

Credit: Canva

आवाज का ये गणित भी समझें

15 मिनट तक 100 dB से ज्यादा की आवाज सुनने पर कानों को नुकसान हो सकता है। इंसानी कानों के लिए आमतौर पर 70 dBA का साउंड सेफ माना जाता है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: 5 साल तक बंद रहे मोबाइल तो क्या होगा? जानकर हैरान हो जाएंगे