Mar 24, 2024
Credit: canva
Credit: canva
आमतौर पर अब लेटेस्ट फोन में लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: canva
लिथियम-आयन बैटरी का जीवनकाल 2-3 साल होता है। इस दौरान, बैटरी की क्षमता लगभग 20% कम हो जाती है।
Credit: canva
अगर आप अपने फोन की अच्छी देखभाल करते हैं, तो इसकी बैटरी 2-3 साल तक तो बढ़िया काम करेगी। वहीं बार-बार चार्ज करते हैं, तो इसकी क्षमता खराब होती है।
Credit: canva
फोन को 80 फीसदी तक ही चार्ज करना अच्छा माना जाता है। वहीं इसे 20% होने से पहले चार्ज कर लेना चाहिए। इससे बैटरी हेल्थ अच्छी रहती है।
Credit: canva
एंड्रॉयड फोन में बैटरी हेल्थ चेक करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से बैटरी हेल्थ चेक ऐप डाउनलोड करें और इसकी मदद से आप बैटरी हेल्थ देख पाएंगे।
Credit: canva
आईफोन में सेटिंग्स में ही आप बैटरी हेल्थ देख सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स में से बैटरी सेक्शन में जाएं और आप बैटरी हेल्थ देख पाएंगे।
Credit: canva
Thanks For Reading!
Find out More