Mar 24, 2024

कितने साल चलती है फोन की बैटरी, ऐसे करें हेल्थ चेक

Vishal Mathel

स्मार्टफोन में सबसे जरूरी उसकी बैटरी होती है।

Credit: canva

ऐसे में ये जानना जरूरी है कि स्मार्टफोन की बैटरी कितने साल चलती है।

Credit: canva

Holi Wishes To Love

लिथियम-आयन बैटरी

आमतौर पर अब लेटेस्ट फोन में लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: canva

2-3 साल चलती है बैटरी

लिथियम-आयन बैटरी का जीवनकाल 2-3 साल होता है। इस दौरान, बैटरी की क्षमता लगभग 20% कम हो जाती है।

Credit: canva

बार-बार चार्ज करने से होती है खराब

अगर आप अपने फोन की अच्छी देखभाल करते हैं, तो इसकी बैटरी 2-3 साल तक तो बढ़िया काम करेगी। वहीं बार-बार चार्ज करते हैं, तो इसकी क्षमता खराब होती है।

Credit: canva

80-20 नियम

फोन को 80 फीसदी तक ही चार्ज करना अच्छा माना जाता है। वहीं इसे 20% होने से पहले चार्ज कर लेना चाहिए। इससे बैटरी हेल्थ अच्छी रहती है।

Credit: canva

ऐसे चेक करें बैटरी हेल्थ

एंड्रॉयड फोन में बैटरी हेल्थ चेक करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से बैटरी हेल्थ चेक ऐप डाउनलोड करें और इसकी मदद से आप बैटरी हेल्थ देख पाएंगे।

Credit: canva

Iphone में ऐसे करें चेक

आईफोन में सेटिंग्स में ही आप बैटरी हेल्थ देख सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स में से बैटरी सेक्शन में जाएं और आप बैटरी हेल्थ देख पाएंगे।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: 45 हजार से कम में मिल रहा iPhone 14 Plus, कहीं निकल न जाए ऑफर