Apr 12, 2024
डिजिटल वर्ल्ड में हम इंटरनेट पर बहुत निर्भर हैं। ऑनलाइन किसी भी काम के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है।
Credit: Canva
यही कारण है कि अब घर-घर में वाईफाई देखते मिल जाता है।
Credit: Canva
मोबाइल इंटरनेट के मुकाबले वाईफाई में ज्यादा फास्ट इंटरनेट की सुविधा मिलती है और यह मोबाइल इंटरनेट से सस्ता भी है।
Credit: Canva
बेड पर स्मार्टफोन चलाने वाले लोग अक्सर अपने बिस्तर के पास ही Wi-Fi राउटर लगवा लेते हैं जो कि काफी खतरनाक हो सकता है।
Credit: Canva
वाईफाई लगभग 24 घंटे ऑन रहता है। सोते वक्त भी हम इसे बंद करना भूल जाते हैं। लेकिन ऐसा करना आपकी हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकता है।
Credit: Canva
वाईफाई राउटर से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन निकलता है। ऐसे में बिस्तर के नजदीक होने से यह आपके दिमाग और स्वास्थ्य को खराब कर सकता है।
Credit: Canva
वाईफाई राउटर को हॉल या घर की खूली जगह में लगाना चाहिए। इसे घर के दरवाजे के आस-पास या फिर बाहर बालकनी में लगाना सही ऑप्शन है।
Credit: Canva
जहां आप घर में ज्यादा समय बिताते हैं उससे वाईफाई राउटर को दूर रखें (कम से कम 10 फीट) और सोने जानें से पहले इसे ऑफ करना न भूलें।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More