Feb 11, 2024
मोबाइल सिम जब पुरानी हो जाती है, तब उसमें नेटवर्क की प्रॉब्लम आने लगती है।
Credit: Canva
ऐसे में यूजर नई सिम लेकर पुरानी को फेंक देता है। पुरानी सिम को बदलने के इसके अलावा भी अन्य रीजन हो सकते हैं।
Credit: Canva
अब जरा सोचिए आपको मालूम चल जाए कि सिम में सोना छुपा होता है, तब भी क्या आप ऐसा ही करेंगे?
Credit: Canva
मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड को सोने से कोटेड किया जाता है क्योंकि गोल्ड पर आसानी से स्क्रैच नहीं आते।
Credit: Canva
यूजर्स सिम को मोबाइल से कई बार निकालता और लगाता है। गोल्ड कोटेड होने से इस पर स्क्रैच नहीं आते और ये सही काम करती है।
Credit: Canva
साथ ही, गोल्ड की कंडेक्टिविटी भी सबसे ज्यादा होती है। चांदी की कंडेक्टिविटी भी ज्यादा होती है, लेकिन इसका ऑक्सीकरण भी होता है। इसकी के चलते महंगा होने के बावजूद गोल्ड का इस्तेमाल सिम में किया जाता है।
Credit: Canva
एक सामान्य सिम कार्ड में लगभग 8 मिलीग्राम सोना हो सकता है, जो 0.00028 औंस के बराबर है।
Credit: Canva
यानी एक औंस सोना पाने के लिए लगभग 3,571 सिम कार्ड जरूरत होगी, जिसकी कीमत लगभग 1,70,381 रुपये है।
Credit: Canva
Thanks For Reading!