Aug 8, 2024

आखिर कैसे एक बार में सरकार बंद कर देती है पूरे जिले का इंटरनेट?

Vishal Mathel

सरकार कई बार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी क्षेत्र का इंटरनेट बंद कर देती है।

Credit: istock

लेकिन सोचने वाली बात यह है कि एक झटके में कैसे किसी खास इलाके का इंटरनेट बंद किया जाता है।

Credit: istock

सरकार ऐसे बंद करती है इंटरनेट​

​सरकार, ISP यानी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को आदेश देकर इंटरनेट सेवा को बंद करवा सकती है।​

Credit: istock

मोबाइल टावर को किया जाता है बंद

​यानी उस इलाके के मोबाइल टावर को ही बंद कर दिया जाता है, ताकि इंटरनेट सेवाओं को बंद किया जा सके। सरकार अक्सर राष्ट्रीय सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था, या सामाजिक अशांति के कारण इंटरनेट बंद कर देती है। वहीं इससे फेक न्यूज रोकने में भी मदद मिलती है।​

Credit: istock

ये तरीके भी होते हैं इस्तेमाल​

​इसके अलावा डीएनडी ब्लॉकिंग का भी इस्तेमाल किया जाता है ताकि यूजर वेबसाइट को एक्सेस न कर सके। स्पीड थ्रॉटलिंग और ब्लैकलिस्टिंग जैसे तरीकों का भी इस्तेमाल किया जाता है।​

Credit: istock

इंटरनेट शटडाउन​

​इसे इंटरनेट शटडाउन भी कहते हैं। इंटरनेट शटडाउन, एक खास जगह और समय के लिए भी हो सकता है, यानी जिस जगह के लिए इंटरनेट शटडाउन होता है। इस इलाके में इंटरनेट का इस्तेमाल किसी भी तरह से नहीं किया जा सकता।​

Credit: istock

इंटरनेट शटडाउन क्या है?​

​इंटरनेट या इलेक्ट्रॉनिक संचार में जान-बूझकर व्यवधान डालना, जिससे किसी खास इलाके या जगह पर इंटरनेट काम न कर पाए। इसे ही इंटरनेट शटडाउन कहा जाता है।​

Credit: istock

ब्लैकआउट और किल स्विच​

​इंटरनेट शटडाउन को 'ब्लैकआउट' या 'किल स्विच' भी कहा जाता है। इसमें मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड भी काम नहीं करते हैं। ​

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: 256GB स्टोरेज वाले सबसे सस्ते फोन, सैमसंग-वनप्लस की कर देंगे छुट्टी!