Jan 14, 2025

बिगड़ेगा मौसम या छटेंगे बादल, मोबाइल पहले ही कर देगा अलर्ट, आखिर कैसे

Vishal Mathel

​सर्दियों में भी मौसम का मिजाज बिगड़ रहा है। कभी भी बारिश हो रही है। ​

Credit: istock

​लेकिन यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आपको मौसम को लेकर चिंता करने की जरूरत नही है। ​

Credit: istock

​क्योंकि आपको घर से निकलने से पहले ही मोबाइल पर मौसम की जानकारी मिल जाएगी। ​

Credit: istock

​Weather सेटिंग्स ​

फोन में सेटिंग्स की मदद से वेदर अपडेट को ऑन करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना है और सर्च बॉक्स में Weather लिखकर सर्च करना है और तीन जगह से आप इसे ऑन कर सकते हैं।

Credit: istock

You may also like

पैरेलल वर्ल्ड में कैसा दिखता है महाकुंभ,...
DSLR कैमरा को टक्कर देते हैं ये स्मार्टफ...

​Show Weather forecast टॉगल​

पहला है कैलेंडर। यहां आपको Show Weather forecast टॉगल को ऑन कर देना है। वहीं दो अन्य ऑप्शन की बात करें तो आपको घड़ी और गूगल असिस्टेंट से Weather फीचर को ऑन करना है।

Credit: istock

​टॉगल करें ऑन​

इन दोनों जगह से भी आपको टॉगल ऑन करना है। अब जब मौसम खराब होगा तो आपको अलर्ट यहां से दिख जाएगा।

Credit: istock

​मौसम अलर्ट​

एंड्रॉयड फोन पर मौसम अलर्ट प्राप्त करने के लिए आपको Google या Google Assistant एप पर जाना है। अब अपनी लोकेशन को ऑन करें और ऐप को लोकेशन की परमिशन दें। ​इसके बाद आपको मौसम की पूरी जानकारी मिलने लगेगी।​​

Credit: istock

​​Weather Alert: नोटिफिकेशन कैसे ऑन करें​

यदि आप मौसम का नोटिफिकेशन चाहते हैं तो इसे भी ऑन कर दें। विजेट (Widget) और फिर वेदर पर जाएं। सेटिंग में जाकर इसके नोटिफिकेशन ऑप्शन को ऑन कर दें।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पैरेलल वर्ल्ड में कैसा दिखता है महाकुंभ, देखें अद्भुत नजारा

ऐसी और स्टोरीज देखें