Mar 14, 2024

ईयरफोन या हेडफोन, किसे खरीदना है समझदारी

Vishal Mathel

ईयरफोन और हेडफोन दोनों को ऑडियो सुनने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: Canva

ईयरफोन Vs हेडफोन

लेकिन दोनों में कई अंदर भी हैं जैसे हेडफोन कान के बाहर से ऑडियो देता है जबकि ईयरफोन कान में अंदर तक जाता है।

Credit: Canva

Google Chrome Alert

खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें

इसके अलावा भी दोनों में कई और अंतर भी हैं। यदि आप भी नया ईयरफोन या हेडफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Credit: Canva

ईयरफोन के फायदे

ईयरफोन काफी हेंडी और पोर्टेबल होता है। यानी इसे कैरी करना आसान होता है।

Credit: Canva

ईयरफोन के नुकसान

ईयरफोन कान में अंदर तक जाता है और ज्यादा देर तक और तेज आवाज में इससे ऑडियो सुनने से कान में दर्द हो सकता है।

Credit: Canva

हेडफोन के फायदे

हेडफोन से लंबे समय तक गाने सुनना आरामदायक होता है। साथ ही इसमें ज्यादा बड़े ड्राइवर मिलते हैं, जो ज्यादा अच्छा साउंड और बास देते हैं।

Credit: Canva

हेडफोन के नुकसान

ईयरफोन के मुकाबले हेडफोन को कैरी करना थोड़ा मुश्किल होता है। डॉक्टर्स की मानें तो ज्यादा समय तक 85 डीबी से ज्यादा की आवाज सुनने से कान खराब हो सकते हैं।

Credit: Canva

कौन सा खरीदें

यदि आप कम समय तक ऑडियो सुनते हैं तो ईयरफोन आपके लिए बेस्ट हैं। वहीं ज्यादा ऑडियो सुनने के लिए हेडफोन बेस्ट होते हैं।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: इस देश में सबसे कम लोग खरीदते हैं Iphone, कारण जान हो जाएंगे हैरान