Apr 5, 2024

ब्रह्मांड में दिखा Red CARPET, नासा ने दिखाई शानदार तस्वीरें

Vishal Mathel

धूल और बुलबुले

एनजीसी 5068 की धूल भरी संरचना और गैस के चमकते बुलबुले, जिसमें नया तारा समूह शामिल हैं। इस फोटो को नासा के जेम्स वेब टेलीस्कोप से क्लिक किया गया है।

Credit: Agencies/NASA

रेड कारपेट (Red carpet)

200 से अधिक नए तारों का यह समूह रेड कारपेट जैसा डिजाइन बना रहा है। ट्रायंगुलर गैलेक्सी में स्थित, इस तारा-निर्माण क्षेत्र में सबसे बड़े और सबसे गर्म प्रकार के तारे हैं।

Credit: Agencies/NASA

सस्ता मिल रहा OnePlus 11

बैकग्राउंड जैसा गैलेक्सी

ब्रह्मांड के इस गैलेक्सी की फोटो मोबाइल के वॉलपेपर जैसी है।

Credit: Agencies/NASA

वाइंडिंग आर्म्स

नासा/ईएसए/सीएसए जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की इस फोटो में शानदार डिजाइन वाली सर्पिल आकाशगंगा (स्पाइरल गैलेक्सी) एम51 की सुंदर वाइंडिंग आर्म्स फैली हुई हैं।

Credit: Agencies/NASA

दी ट्विन्स (The Twins)

गैलेक्सी पेयर वीवी 191 के व्यापक व्यू के लिए वेब के इन्फ्रारेड डेटा को हबल के UV और विजिबल लाइट डेटा के साथ जोड़ा गया था।

Credit: Agencies/NASA

ब्रह्मांड में गैलेक्सी का मिलन

120 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित, एनजीसी 3256 उन दो गैलेक्सी का मिलन है जो 500 मिलियन वर्ष पहले टकराई थीं।

Credit: Agencies/NASA

गो ग्रीन

वेब द्वारा खींची गई यह गैलेक्सी की फोटो "गो ग्रीन" का मैसेज देती है। फोटो को वेब से कंपोजिट किया गया है। इसका NIRCam टूल अनगिनत तारों को उजागर करता है, जबकि इसका MIRI टूल हरे-पीले, गैस-समृद्ध क्षेत्रों को दिखाता है।

Credit: Agencies/NASA

कार्टव्हील गैलेक्सी

यह फोटो दिखाती है कि कार्टव्हील गैलेक्सी अरबों वर्षों में कैसे बदल गई है।

Credit: Agencies/NASA

Thanks For Reading!

Next: Gmail के पांच Hidden फीचर्स, आपको बना देंगे सुपर स्मार्ट