फ्री में फोन से दूर होंगे वायरस, इस सरकारी वेबसाइट पर मिलेंगे कई टूल्स

Rohit Ojha

Oct 14, 2023

रिमूवल टूल्स

लोगों के स्मार्टफोन को सिक्योर रखने के लिए DoT ने कई बॉट रिमूवल टूल्स पेश किए हैं।

Credit: iStock

​स्मार्टफोन को सिक्योर रखें

इन टूल्स की मदद से आप अपने स्मार्टफोन को सिक्योर रख सकते हैं, ये टूल्स कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुए हैं।

Credit: iStock

आ रहे हैं SMS

इन सिक्योरिटी मेजर्स को प्रमोट करने के लिए डिपार्टमेंट कुछ SMS भी भेज रहा है।

Credit: iStock

Bot Removal Tool

csk.gov.in की वेबसाइट पर जाकर Free Bot Removal Tool डाउनलोड कर सकते हैं।

Credit: iStock

डिवाइस की सिक्योरिटी

ये बॉट्स किसी संदिग्ध ऐक्टर के लिए डिवाइस की सिक्योरिटी को कॉम्प्रोमाइज करते हैं।

Credit: iStock

​बॉट्स यूजर्स

आसान शब्दों में कहें, तो ये बॉट्स यूजर्स के फोन में रहकर हैकर्स के लिए डेटा चुराने का काम करते हैं।

Credit: iStock

​मैलवेयर टूल्स

आम यूजर्स साइबर स्वच्छता केंद्र यानी CSK पोर्टल से फ्री मैलवेयर टूल्स को फ्री एक्सेस कर सकते हैं।

Credit: iStock

साइबर स्वच्छता केंद्र

आप साइबर स्वच्छता केंद्र के पोर्टल पर मौजूद तमाम टूल्स को एक्सेस कर सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Jio लेकर आया पैसा वसूल मोबाइल, जेब में रखी चिल्लर से भी खरीद लेंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें