May 28, 2024
स्मार्टफोन हमारी डेली लाइफ का हिस्सा बन गया है और स्मार्टफोन में सबसे जरूरी उसकी बैटरी होती है।
Credit: Canva
कई बार फोन की बैटरी तो ठीक होती है लेकिन चार्जिंग पोर्ट में दिक्कत आ जाती है। यानी इसका चार्जिंग जैक खराब हो जाता है।
Credit: Canva
चार्जिंग पोर्ट डैमेज हो जाने से या चार्जिंग पोर्ट में जंग लगने से फोन चार्ज होने में दिक्कत हो सकती है।
Credit: Canva
यदि फोन के चार्जिंग पोर्ट पर कवर नहीं है, तो धूल, गंदगी से भी पोर्ट काम करना बंद कर सकता है।
Credit: Canva
इसके अलावा जल्दबाजी में फोन को चार्ज पर लगाने से भी इसका पोर्ट डैमेज हो सकता है।
Credit: Canva
फोन को लटका कर कभी भी चार्ज नहीं करना चाहिए इससे चार्जर और फोन दोनों को नुकसान हो सकता है।
Credit: Canva
इसके अलावा चार्जिंग केबल को जबरदस्ती डालना या चार्ज करते समय फोन को गलती से गिरा देना भी इसके पोर्ट को खराब कर सकता है।
Credit: Canva
फोन को किसी ठोस सतह पर रखकर ही चार्ज करना चाहिए। जींस की पॉकेट या बेड पर रखकर चार्ज करने से बचना चाहिए।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More