May 28, 2024

इसलिए फोन में आती है चार्जिंग की प्रॉब्लम, ऐसे करें चार्ज कभी नहीं होगा खराब

Vishal Mathel

स्मार्टफोन और बैटरी

स्मार्टफोन हमारी डेली लाइफ का हिस्सा बन गया है और स्मार्टफोन में सबसे जरूरी उसकी बैटरी होती है।

Credit: Canva

चार्जिंग पोर्ट

कई बार फोन की बैटरी तो ठीक होती है लेकिन चार्जिंग पोर्ट में दिक्कत आ जाती है। यानी इसका चार्जिंग जैक खराब हो जाता है।

Credit: Canva

फोन नहीं होगा चार्ज

चार्जिंग पोर्ट डैमेज हो जाने से या चार्जिंग पोर्ट में जंग लगने से फोन चार्ज होने में दिक्कत हो सकती है।

Credit: Canva

कैसे खराब होता है पोर्ट

यदि फोन के चार्जिंग पोर्ट पर कवर नहीं है, तो धूल, गंदगी से भी पोर्ट काम करना बंद कर सकता है।

Credit: Canva

लापरवाही से भी खराब होता है पोर्ट

इसके अलावा जल्दबाजी में फोन को चार्ज पर लगाने से भी इसका पोर्ट डैमेज हो सकता है।

Credit: Canva

फोन को लटका कर चार्ज न करें

फोन को लटका कर कभी भी चार्ज नहीं करना चाहिए इससे चार्जर और फोन दोनों को नुकसान हो सकता है।

Credit: Canva

ये गलती पड़ेगी भारी

इसके अलावा चार्जिंग केबल को जबरदस्ती डालना या चार्ज करते समय फोन को गलती से गिरा देना भी इसके पोर्ट को खराब कर सकता है।

Credit: Canva

क्या है सही तरीका

फोन को किसी ठोस सतह पर रखकर ही चार्ज करना चाहिए। जींस की पॉकेट या बेड पर रखकर चार्ज करने से बचना चाहिए।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: ये पांच गलतियां बनती हैं स्मार्टफोन ब्लास्ट का कारण, कहीं आप तो नहीं कर रहे