May 17, 2024

क्या आपका फोन भी सुन रहा है आपकी बातें, ऐसे करें पता

Vishal Mathel

सुबह से लेकर रात तक हम स्मार्टफोन के साथ रहते हैं।

Credit: Canva

बात करते ही दिखने लगते हैं विज्ञापन

आपने अक्सर देखा होगा कि जो बात आप दोस्तों या कलीग के साथ करते हैं उससे संबंधित विज्ञापन आपको दिखाई देते हैं।

Credit: Canva

​क्या बात सुनता है आपका फोन?

​ऐसे में हमारे दिमाग में पहला सवाल यही आता है कि क्या हमारा फोन हमारी बातें सुन रहा है क्या?​

Credit: Canva

लैपटॉप, स्मार्ट स्पीकर भी सुन सकते हैं आपकी बातें

इसका जवाब है हां! आपका फोन आपकी बात सुन सकता है। फोन के अलावा लैपटॉप, स्मार्ट स्पीकर भी बातें सुन सकते हैं।

Credit: Canva

स्मार्टफोन में वॉयस असिस्टेंट और कुछ अन्य ऐप्स को आपके माइक्रोफोन का एक्सेस मिला होता है।

Credit: Canva

सिर्फ बात सुनने तक नहीं यह ये ऐप आपकी बातचीत और कॉल को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Credit: Canva

यदि आप नहीं चाहते कि आपकी पर्सनल बात फोन तक न पहुंचे तो फोन के माइक को हमेशा बंद रखें।

Credit: Canva

इसके अलावा आप ऐप परमीशन से भी माइक्रोफोन एक्सेस को लिमिटेड कर सकते हैं।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: फॉलोअर्स-सब्सक्राइबर में क्या है फर्क, बताया तो कहलाएंगे सोशल मीडिया मास्टर