Mar 13, 2024
भारत में वंदे भारत ट्रेन 160kmph की अधिकतम रफ्तार से चलती है।
Credit: Canva
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 160kmph की रफ्तार पर इंटरनेट एक्सेस किया जा सकता है?
Credit: Canva
हाँ, 160kmph की रफ्तार पर भी इंटरनेट चलता है, लेकिन इसकी स्पीड पर असर पड़ सकता है।
Credit: Canva
TelecomTalk के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस में ऑनबोर्ड वाई-फाई उपलब्ध है। इसमें 400 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड और लगभग 60 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड मिलती है।
Credit: Canva
इसके अलावा, ट्रेन की स्पीड बढ़ने से इंटरनेट सर्विस में बाधित हो सकती हैं, जैसे कि सिग्नल की कमी और नेटवर्क की क्षमता में सीमितता।
Credit: Canva
लेकिन यदि आप 160kmph की रफ्तार पर वंदे भारत ट्रेन में मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इंटरनेट सर्विस में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
Credit: Canva
इसके कई कारण हैं पहला तो यह कि ट्रेन जंगल और खेत वाले इलाकों से गुजरती हैं जहां नेटवर्क की कमी होती है।
Credit: Canva
साथ ही 160kmph की रफ्तार पर मोबाइल इंटरनेट बार-बार टावर स्विच करता है जिससे लगातार इंटरनेट आने में दिक्कत हो सकती है।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More