​अगर चोरी हो जाए फोन, तो सबसे पहले करें ये काम

Oct 14, 2022

By: Medha Chawla

​डेटा प्रोटेक्शन है जरूरी

जब भी हमारा फोन खो जाता है तो हम इसे केवल खोजने की कोशिश करते हैं और FIR करवाते हैं। लेकिन, इस बीच हम अपने डेटा को प्रोटेक्ट करना भूल जाते हैं। लेकिन, ये एक बड़ी भूल है, जिससे हमें बचना चाहिए। क्योंकि, आपके डेटा का दुरुपयोग किया जा सकता है।

Credit: iStock

​फोन चोरी होने पर क्या करना चाहिए?

ऐसे में फोन की सिम को ब्लॉक करना और डेटा को डिलीट करना भी जरूरी होता है। फिलहाल हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि फोन चोरी होने पर आपको क्या-क्या करना चाहिए?

Credit: iStock

फोन को करें ब्लॉक

CEIR डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट है। इसे मोबाइल की चोरी रोकने और लोगों के गुम हुए फोन को ब्लॉक और अनब्लॉक करने में मदद करने के लिए पेश किया गया है।

Credit: iStock

​ब्लॉक करने के लिए भरना होगा फॉर्म

इसके लिए आपको www.ceir.gov.in पर जाना होगा। फिर गुम या चोरी हुए फोन को ब्लॉक करने के लिए फॉर्म को भरना होगा। हालांकि, इसके लिए आपको FIR फाइल करनी होगी और परचेज इनवॉयस और पुलिस कंप्लेंट नंबर जैसी कुछ जानकारियां देनी होंगी। फॉर्म सबमिट करने के बाद आपका काम हो जाएगा।

Credit: iStock

​दूर बैठे डेटा को करें डिलीट

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो www.google.com/android/find पर जाएं और गूगल ID और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें। इसके बाद आपको फोन की डिटेल और लोकेशन नजर आएगी। इसके बाद Secure और Erase ऑप्शन को सेलेक्ट करें और फोन को डेटा को डिलीट कर दें।

Credit: iStock

​iPhone यूजर्स ऐसे डिलीट करें डेटा

iPhone यूजर्स www.icloud.com/find/ पर जा सकते हैं और Apple ID और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर सकते हैं। इसके बाद आपको Apple डिवाइस की लिस्ट दिख जाएगी। इसके बाद उस फोन को सेलेक्ट करें जिसका डेटा आप डिलीट करना चाहते हैं और Erase पर टैप कर दें। आप लॉक्ड स्क्रीन में दिखाई देने के लिए फोन नंबर या मैसेज भी छोड़ सकते हैं।

Credit: iStock

​कर सकते हैं रिक्वेस्ट कैंसिल

अगर आपका ऑफलाइन हो जाए तो ऑनलाइन आते ही डेटा डिलीट हो जाएगा। अगर फोन मिल जाए तो आप रिक्वेस्ट को कैंसिल भी कर सकते हैं।

Credit: iStock

सिम कार्ड को करें ब्लॉक

इसके अलावा फोन गुम या चोरी हो जाने पर आपको सिम कार्ड ब्लॉक करना भी जरूरी है। ताकी आपके नंबर को कोई मिसयूज ना कर सके।

Credit: iStock

करना होगा FIR

इसके लिए आपको FIR कंप्लेंट के साथ टेलीकॉम ऑपरेटर से संपर्क करना होगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 7,799 रुपये के फोन में हैं धमाकेदार फीचर्स

ऐसी और स्टोरीज देखें