Apr 27, 2024
Credit: Canva
Credit: Canva
यदि आज से 3-4 साल पहले यह बात कही जाती तो शायद यह ठीक होती, लेकिन फास्ट चार्जिंग वाले फोन के साथ यह गलत तरीका है।
Credit: Canva
फिलहाल मार्केट में 100 से 150W फास्ट चार्जिंग तक के फोन हैं, जो 15-20 मिनट में 100% चार्ज हो जाते हैं।
Credit: Canva
लेकिन फास्ट चार्जिंग वाले फोन बंद करके ज्यादा देर से चार्ज होंगे। दरअसल, फोन की फास्ट चार्जिंग सॉफ्टवेयर पर भी निर्भर करती है।
Credit: Canva
जैसे ही आप फोन को बंद करेंगे सॉफ्टवेयर अपना काम नहीं करेगा और फोन ज्यादा देर में चार्ज होगा।
Credit: Canva
ऐसे में फास्ट चार्जिंग वाले फोन को फटाफट चार्ज करने के लिए बंद करने की जगह बिना यूज करे ही चार्ज करना चाहिए।
Credit: Canva
यदि आप नॉर्मल चार्जिंग (जो 2-3 घंटे में चार्ज होते हैं) वाले फोन का इस्तेमाल करते हैं तो यह बंद करके जल्दी चार्ज हो सकता है।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More