इस ओटीटी ऐप पर फ्री में देखें ICC World Cup 2023, जानें पूरी तरीका

कुलदीप राघव

Aug 25, 2023

क्रिकेट के रोमांच का समय

आने वाले 30 अगस्त से 17 सितंबर तक एशिया कप 2023 खेला जाएगा। इसके खत्म होने के चंद दिनों बाद ही 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो जाएगा।

Credit: ICC/Pixabay/Times-Now

Latest Govt. Jobs

देखने को मिलेगा भारत पाक का मुकाबला

दोनों ही टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगे और ईवोल्टेज मुकाबले देखने को मिलेंगे।

Credit: ICC/Pixabay/Times-Now

कहां देखने को मिलेंगे मुकाबले

फैंस जानना चाहते हैं कि एशिया कप और वर्ल्ड कप के मुकाबले कब और कहां देखने को मिलेंगे।

Credit: ICC/Pixabay/Times-Now

ऐप ने किया ऐलान

ओटीटी ऐप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने फ्री में क्रिकेट वर्ल्ड कप और एशिया कप दिखाने का ऐलान किया है।

Credit: ICC/Pixabay/Times-Now

डिज्नी प्लस हॉटस्टार करें डाउनलोड

जियोसिनेमा ऐप ने IPL 2023 और फीफा वर्ल्ड कप फ्री में दिखाया था लेकिन अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार एशिया कप और वर्ल्ड कप फ्री में दिखाएगा।

Credit: ICC/Pixabay/Times-Now

मोबाइल पर मिलेगा मजा

आप मोबाइल में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप डाउनलोड कर लाइव स्ट्रीमिंग का मजा फ्री में ले सकते हैं।

Credit: ICC/Pixabay/Times-Now

किसके पास हैं राइट्स

एशिया कप 2023 और आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 दोनों के ही मीडिया राइट्स स्टार के पास हैं।

Credit: ICC/Pixabay/Times-Now

डिज्नी ने किया ट्वीट

डिज्नी ने ट्विटर पर 40 सेकेंड का मजेदार वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- लैंडिंग क्लीयरेंस मिले ना मिले, फ्री में एशिया कप और आईसीसी मेन्स क्रिकेट विश्व कप तो मिल गया!

Credit: ICC/Pixabay/Times-Now

फैंस हैं बेकरार

डिज्नी ने लिखा- अब देखो दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट के सभी मैच, कहीं भी, अपने मोबाइल पर, बिल्कुल फ्री सिर्फ डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल पर।

Credit: ICC/Pixabay/Times-Now

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चंद्रमा से महज 30 KM दूरी पर आज पहुंचेगा चंद्रयान-3, लैंडिंग को तैयार

ऐसी और स्टोरीज देखें