Jan 24, 2024

चीन में नहीं चलता ChatGPT, जानें मेड इन चाइना AI कितना फास्ट

Vishal Mathel

ChatGPT

दुनियाभर में तहलका मचाने वाला AI चैटबॉट ChatGPT अब काफी लोकप्रिय है। हर जगह ChatGPT की बात हो रही है।

Credit: Canva

चीन में काम नहीं करता ChatGPT

लेकिन क्या आपको पता है कि चीन में ChatGPT काम नहीं करता है।

Credit: Canva

Tech Layoffs 2024

चीन में बैन है ChatGPT

जी हां! चैटजीपीटी आधिकारिक तौर पर चीन में उपलब्ध नहीं है।

Credit: Canva

VPN से कर सकते हैं एक्सेस

लेकिन VPN सॉफ्टवेयर का उपयोग करके इसको एक्सेस किया जा सकता है। हालांकि, यह गैरकानूनी है।

Credit: Canva

चीन का अलग ChatGPT

चीन के Baidu ने अगस्त 2023 में अपना स्वयं का ChatGPT प्रतिद्वंद्वी, ERNIE बॉट लॉन्च किया है।

Credit: Canva

ERNIE Vs ChatGPT

दावा है कि ERNIE बॉट ChatGPT जितना ही पावरफुल है।

Credit: Canva

ERNIE 4.0

यह 2019 से डेवलपमेंट में है और बड़े भाषा मॉडल "ERNIE 4.0" पर आधारित है।

Credit: Canva

ERNIE की खासियत

यह प्रश्नों का उत्तर दे सकता है, कंटेंट क्रिएट कर सकता है और इंसानों की तरह जानकारी दे सकता है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: 60 सेकंड में इंटरनेट कितना करता है सफर, जानें एक मिनट में कैसे बदलती है दुनिया